नोटबंदी में युवराज की शादी
![]() | ||
संसद भवन में अपनी शादी के कार्ड के साथ युवराज सिंह |
क्रिकेटर युवराज सिंह प्रधानमंत्री मोदी को अपनी शादी का कार्ड देने सीधे पार्लियामेंट पहुंच गए. पीएम से उन्हें आश्वासन मिला. अगर शादी का कार्ड लेकर वो सीधे बैंक जाते, तो उन्हें फौरन ढाई लाख रुपये तो मिल ही जाते.
(2)
प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी पर अपने नाम के 'ऐप' पर एक सर्वे कराया. उसमें 5 लाख लोगों ने अपनी राय दी. जबकि बीजेपी का दावा है कि वो 9 करोड़ मेंबरशिप के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. अरे भई, बाकी बंदे क्या बैंक या ATM की लाइन में बिजी थे?
(3)
मनमोहन सिंह का 'लक' देखिए. नोटबंदी के बहाने ही सही, आज पहली दफा वो संसद में बोलने को खड़े हुए. जी हां, बोलने को....मगर जेटली साहब ने उनको बोलने न दिया. वाकई, कुछ लोगों की नियति कभी नहीं बदलती।
(4)
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा-नोटबंदी से गरीबी कम होगी. लो कल्लो बात...गरीब तो सोच रहे थे कि अमीरों की अमीरी कम होगी.
नोटबंदी में युवराज की शादी
Reviewed by Manu Panwar
on
November 24, 2016
Rating:

No comments