भूकंप से बाल-बाल बचे..!



(1)
राहुल गांधी ने कहा था- 'मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा'. कल अचानक वो पीएम मोदी से मिल आए. इस तरह मोदी ने देश को एक बहुत बड़े 'भूकंप' से बचा लिया.

(2)
नोटबंदी में सरकार ने राजनीतिक दलों को बख्श दिया. इसलिए हे मनुष्य...! अपने पुराने नोटों के जखीरे लेकर काहे इधर-उधर मारे-मारे फिर रहा है? अपनी अक्ल लगा..किसी पार्टी के दफ्तर में घुस जा...सरकारी छूट का फायदा उठाओ.

(3)
इस बीच, सीबीआई ने प्राइवेट कंपनी पेटीएम से हुई धोखाधड़ी की जांच शुरू क्या की, हल्ला मच गया. अरे भई,
आजकल जहां-तहां सारी धरपकड़ तो इनकम टैक्स, इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट और पुलिसवाले ही कर रहे हैं। सो, सीबीआई बैठे-बैठे बोर हो गई। लिहाजा बोरियत मिटाने के लिए उसने पेटीएम का केस अपने हाथ में ले लिया. सिंपल.
भूकंप से बाल-बाल बचे..! भूकंप से बाल-बाल बचे..! Reviewed by Manu Panwar on December 17, 2016 Rating: 5

No comments