'आप' को गर्मी में ये क्या हो जाता है?


मनु पंवार
केजरीवाल का 8 दिसंबर 2016 का ट्वीट

केजरीवाल साहब ने दिसंबर के पहले हफ्ते में ही जाड़े की घोषणा कर दी थी. हमें उनका शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि उन्होंने हम सबको वक़्त पर इत्तेला कर दी. हमें गर्व भी होना चाहिए कि हमारे पास ऐसा नेता है जोकि मौसमों के बारे में पहले ही आगाह कर देता है. मौसम विभाग का तो अब भरोसा रहा नहीं.

वैसे केजरीवाल साहब को जाड़ा बड़ा पसंद है. उनकी पार्टी आप भारतीय गणराज्य की उन चुनींदा राजनीतिक पार्टियों में है जिसका जन्म जाड़े में हुआ. जाड़े में ही दो बार पावर में भी आई. इस तरह यह जाड़ों की पार्टी है. जाड़ा उसके दिलो-दिमाग में बुरी तरह से घुसा हुआ है. उसे गरम मौसम सूट नहीं करता. जाड़ा भी एक अलग तरह की मनोदशा होती है. प्राय: देखा गया है कि बड़े मौकों पर उसके बड़े लीडर दुबक जाया करते हैं. आप के लीडरों में यह लक्षण भी जाड़े से ही आया है. जाड़े में कैसे-कैसे लोगों को रजाई या कंबल के भीतर दुबकना पड़ता है. दुबकना जाड़े की मनोदशा का सबसे बड़ा सूचक है.
जाड़ा आप को सूट करता है. इसकी एक बड़ी वजह तो यह है कि जाड़े के मौसम में इस पार्टी में संक्रमण की संभावनायें न्यूनतम हो जाती हैं. क्योंकि तब मफलर, स्वेटर और टोपी इत्यादि इसे बाहरी मौसम की चपेट में आने से बचा लेते हैं. जाड़ा निपटते ही पार्टी में संक्रमण की संभावनायें बढ़ जाती हैं. इसीलिए आप को गरम मौसम से एलर्जी है. जैसे गरमी के दस्तक देने के साथ ही बंदा शरीर पर लदे वस्त्रों की संख्या धीरे-धीरे उतारने लगता है, उसी तरह इस जाड़े वाली पार्टी में भी नैतिकता, ईमानदारी, सिद्धांत, पारदर्शिता, शुचिता जैसे ओढ़े हुए सारे वस्त्र प्याज के छिलकों की तरह एक-एक करके उतरने लगते हैं. पब्लिक की आंखों के सामने अचानक एक नग्न और विवादित सा ढांचा प्रकट होने लगता है. गरम मौसम में परतों के भीतर छिपे रहना वैसे भी आसान नहीं होता. दम घुटने का ख़तरा बढ़ जाता है. फिर नौबत ये आती है कि पार्टी को झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे छोड़कर लीडर को खुद प्राकृतिक चिकित्सा की शरण लेनी पड़ती है. जान है तो जहान है.
जाड़ा सूट कर जाता है. लेकिन गरम मौसम आप के अनुकूल नहीं है. जाड़े वाला बंदा भला गर्मी की तासीर क्या जाने? साइबेरिया का पक्षी अगर गर्मी से तपते मौसम में राजस्थान के चुरू में उड़ान भरे तो उसका पार्थिव शरीर ही ढूंढना पड़ेगा. गर्मी दिमाग में चढ़ने लगती है. इसलिए अब आइंदा से पब्लिक से 'पांच साल' मत मांगना, साढ़े सात साल मांगना. गर्मी के छह-छह महीने अपने खाते से घटाकर मांगना. गरम मौसम में खुद को स्थगित कर दो तो अच्छा. गरमी आप’ की सेहत के लिए अच्छी नहीं है. 
'आप' को गर्मी में ये क्या हो जाता है? 'आप' को गर्मी में ये क्या हो जाता है? Reviewed by Manu Panwar on December 09, 2016 Rating: 5

4 comments