वीकेंड वाले चीफ मिनिस्टर !




(1)
मनीष सिसोदिया ने कहा, पंजाब के वोटर केजरीवाल को सीएम  बनाने के लिए वोट डालें. तो क्या केजरीवाल दिल्ली से उड़ता पंजाब होने वाले हैं.?

(2)
वैसे केजरीवाल साहब चाहें तो वीकेंड में गोवा के चीफ मिनिस्टर भी बन सकते हैं.

(3)
जिस डीजेवाले बाबू ने 'पांच साल केजरीवाल' गाणा बणाया और बजाया, कहीं उसे दिल्ली वाले लठ लेके न ढूंढने लग जावें.

(4)
वो तो ग़नीमत है कि 'पांच साल केजरीवाल' गाणा बणाणे वाले विशाल डडलानी ने पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़ दी. वरना पब्लिक उनका 'गाणा' बजा देती
.
(5)
केजरीवाल जी को हम दिल्ली से पंजाब यूं ही ना जाने देंगे. पहले वादा करें कि वो इसके बदले कॉमेडियन भगवंत मान या गुरप्रीत घुग्गी को दिल्ली भेजेंगे. वरना तो दिल्ली की राजनीति की रंगत ही जाती रहेगी यार.




वीकेंड वाले चीफ मिनिस्टर ! वीकेंड वाले चीफ मिनिस्टर ! Reviewed by Manu Panwar on January 12, 2017 Rating: 5

No comments