बीजेपी के अकाउंट में कांग्रेस का नोट



दिल्ली में एनडी तिवारी अमित शाह के घर गए
(1)
एनडी तिवारी के रूप में कांग्रेस ने अपना सबसे पुराना नोट भी बीजेपी के खाते में जमा करा दिया।

(2)
'जैविक मामलों' के पिता एनडी तिवारी अपने 'जैविक' बेटे के साथ BJP में चले गए. मल्लब, उत्तराखंड में BJP के पास अब 5 पूर्व सीएम और करीब 10 सीएम कैंडिडेट हो जाएंगे. यानी ज़रूरत पड़ने पर बाकी राज्यों को भी सप्लाई किए जा सकते हैं.

(3)
ज़रा पता करो...जैविक पिता एनडी तिवारी कहीं अपने जैविक बेटे रोहित शेखर तिवारी को लेकर बीजेपी की ज़मीन पर 'जैविक खेती' को बढ़ावा देने को तो नहीं गए?

(4)
चिंकारा हिरण को मारने के केस में अभिनेता सलमान ख़ान आज बरी हो गए. लेकिन सलामन पर कोर्ट के फैसले पर सवाल न उठाओ. 18 साल में तो लड़का भी बालिग हो जाता है जी.
बीजेपी के अकाउंट में कांग्रेस का नोट बीजेपी के अकाउंट में कांग्रेस का नोट Reviewed by Manu Panwar on January 18, 2017 Rating: 5

No comments