चुनावी चकल्लस
(1)
आज़म खान ने रामपुर की चुनावी रैली में कहा- सबसे बड़ा रावण दिल्ली में रहता है...सुनते हैं कि इसे केजरीवाल ने खुद पर निजी हमला मान लिया है.
(2)
पनीरसेल्वम पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जोकि सिर्फ इस्तीफा देने के लिए चीफ मिनिस्टर बनते हैं.
(3)
बीजेपी ने उत्तराखंड में एक ही दिन में 33 नेताओं को 6 साल के लिए निकाल दिया. 17 नेताओं को बीजेपी ने पांच दिन पहले ही निकाला था. पार्टी से निकालने की यही स्पीड जारी रही, तो उत्तराखंड में बीजेपी हफ्तेभर में खाली हो जाएगी.
चुनावी चकल्लस
Reviewed by Manu Panwar
on
February 06, 2017
Rating:

No comments