दिल्ली के चोर डिमांडिंग हो गए!
मनु पंवार
(1)
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी चाइनीज माल के बायकॉट वाली रैली में गए थे. वहां भीड़भाड़ में किसी ने उनके पॉकेट से आई-फोन मार लिया. बताइए, कभी-कभी 'सस्ते माल' को नकारना कित्ता महंगा पड़ जाता है.
(2)
एक चोर ने केजरीवाल की कार वैगन-आर कार चुरा ली थी. एक ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी का महंगा आई-फोन चुरा लिया. ये दिल्ली के चोर भी न बड़े दुस्साहसी हो गए हैं.
(3)
उमा भारती ने कहा-"हार्दिक पटेल अच्छा लड़का है।" राहुल गांधी भी यूपी में कह चुके-"अखिलेश अच्छा लड़का है।" लो कल्लो बात, मुलायम सिंह तो कब के कह चुके-"लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है।"
(4)
टीवी पर खबर उड़ी कि गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की राहुल गांधी से मुलाकात हुई। कुछ देर बाद जिग्नेश ने इसका खंडन कर दिया। लगता है अब CCTV फुटेज सामने आने पर ही मानेंगे।
(1)
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी चाइनीज माल के बायकॉट वाली रैली में गए थे. वहां भीड़भाड़ में किसी ने उनके पॉकेट से आई-फोन मार लिया. बताइए, कभी-कभी 'सस्ते माल' को नकारना कित्ता महंगा पड़ जाता है.
(2)
एक चोर ने केजरीवाल की कार वैगन-आर कार चुरा ली थी. एक ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी का महंगा आई-फोन चुरा लिया. ये दिल्ली के चोर भी न बड़े दुस्साहसी हो गए हैं.
(3)
उमा भारती ने कहा-"हार्दिक पटेल अच्छा लड़का है।" राहुल गांधी भी यूपी में कह चुके-"अखिलेश अच्छा लड़का है।" लो कल्लो बात, मुलायम सिंह तो कब के कह चुके-"लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है।"
(4)
टीवी पर खबर उड़ी कि गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की राहुल गांधी से मुलाकात हुई। कुछ देर बाद जिग्नेश ने इसका खंडन कर दिया। लगता है अब CCTV फुटेज सामने आने पर ही मानेंगे।
दिल्ली के चोर डिमांडिंग हो गए!
Reviewed by Manu Panwar
on
November 02, 2017
Rating:

No comments