नाक काटने वाली सेना !
मनु पंवार
करणी सेना का राष्ट्र के नाम संबोधन- गला काट देंगे, नाक काट देंगे, सिर फोड़ देंगे इत्यादि.
इस 'सेना' को फौरन बॉर्डर पर भेजो रे...
(2)
नाक काटने वाले लोग
फिल्म
'पद्मावती' को अपनी नाक का सवाल बनाने वाले कह रहे हैं कि अभिनेत्री
दीपिका पादुकोण की नाक काट देंगे. क्यों भई, तुम्हारी नाक, नाक और दूसरे की
नाक शूर्पणखा!
(3)
अथ'श्रीश्री' मध्यस्थ कथा
![]() |
श्रीश्री रविशंकर अयोध्या में |
श्रीश्री रविशंकर कई जगह मध्यस्थता कर चुके. अब अयोध्या विवाद में भी मध्यस्थता करने कूद पड़े. मुझे डर है कि कहीं कल कोई श्रीश्री को अपने घर के झगड़े में मध्यस्थ बनाने की मांग न कर डाले.
नाक काटने वाली सेना !
Reviewed by Manu Panwar
on
November 17, 2017
Rating:

No comments