इतना कैसे बोल रहे हैं 'मौन'मोहन ?
मनु पंवार
अनुपम खेर का 29 दिसंबर को किया गया ट्वीट |
वैसे फ़िल्म का प्रोमो देखने के बाद एक बात कतई समझ में नहीं आ रही है. अगर मनमोहन सिंह (बकौल बीजेपी) 'मौन'मोहन सिंह थे, तो वो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म में इतना कैसे बोल पा रहे हैं जी?
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का प्रोमो ट्वीट किया |
कमाल तो देखिए कि 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का स्वत: संज्ञान लेते हुए बीजेपी ने इसके प्रचार का जिम्मा खुद ही अपने ऊपर ले लिया तो 'ठाकरे' फिल्म का सारा प्रमोशन बीजेपी की सहयोगी शिवसेना कर रही है. बाल ठाकरे पर बनी फिल्म 'ठाकरे' को लेकर तो शिवसेना वाले इतने 'भावुक' हो गए हैं कि खुलेआम धमकी देने लगे हैं. (वैसे शिवसेना वाले जानते हैं कि बिना धमकी दिए वो अपने राजनीतिक आराध्य को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दे सकते) शिवसेना वालों ने कहा है कि वो 'ठाकरे' की रिलीज के दिन कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे. मुझे तो लगता है कि ऐसे हालात में कोई भी फिल्म समीक्षक 'ठाकरे' फिल्म को 5 में से 10 स्टार से कम क्या ही देगा. डर भी कोई चीज होती है कि नहीं !
इतना कैसे बोल रहे हैं 'मौन'मोहन ?
Reviewed by Manu Panwar
on
December 28, 2018
Rating:
No comments