इतना कैसे बोल रहे हैं 'मौन'मोहन ?

मनु पंवार
अनुपम खेर का 29 दिसंबर को किया गया ट्वीट
हम ऐसा देश हैं जोकि राजनीति में हादसों का आदी है. इसीलिए हम किसी भी तरह के एक्सीडेंट पर चौंकते नहीं हैं. हमारी संवेदनाएं नहीं जगतीं, फिर चाहे वो एक्सीडेंट सड़क पर ही क्यों न हुआ हो. हम मुंह फेर कर पतली गली से निकल लेते हैं.  इसलिए जो बंदे बड़े पर्दे पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ले कर आ रहे हैं, कहीं ये न हो कि उन्हें भी पब्लिक के रिस्पॉन्स से निराशा हाथ लगे. शायद इसीलिए फ़िल्म बनाने वालों से लेकर बीजेपीवाले और खुद अनुपम खेर साहब प्रोमो से ही चहक रहे हैं. अनुपम खेर ने तो खुद को ही दस में से दस नंबर भी दे डाले.

वैसे फ़िल्म का प्रोमो देखने के बाद एक बात कतई समझ में नहीं आ रही है. अगर मनमोहन सिंह (बकौल बीजेपी) 'मौन'मोहन सिंह थे, तो वो 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म में इतना कैसे बोल पा रहे हैं जी?
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का प्रोमो ट्वीट किया
इसका कुछ-कुछ सुराग तब मिला जब कल बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का प्रोमो पोस्ट करके इसका प्रमोशन कर दिया. ऐसा लग रहा है कि मनमोहन सिंह पर बनी इस फिल्म को हिट कराने का पूरा जिम्मा अब भाजपा पर आ गया है. वैसे इसकी वजह भी है. ऐसा अनुमान है कि इस फिल्म में मनमोहन सिंह के कार्यकाल के सारे अंदर के राज खोले गए हैं, जिसका जिक्र मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने अपनी किताब मेंं किया है. अच्छा किया मोदीजी ने अपना कोई मीडिया सलाहकार नहीं रखा, वरना भविष्य में कोई संजय बारू मोदीजी वाले पीएमओ के सारे राज खोल देता और किताब लिख मारता.

कमाल तो देखिए कि 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का स्वत: संज्ञान लेते हुए बीजेपी ने इसके प्रचार का जिम्मा खुद ही अपने ऊपर ले लिया तो 'ठाकरे' फिल्म का सारा प्रमोशन बीजेपी की सहयोगी शिवसेना कर रही है. बाल ठाकरे पर बनी फिल्म 'ठाकरे' को लेकर तो शिवसेना वाले इतने 'भावुक' हो गए हैं कि खुलेआम धमकी देने लगे हैं. (वैसे शिवसेना वाले जानते हैं कि बिना धमकी दिए वो अपने राजनीतिक आराध्य को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दे सकते) शिवसेना वालों ने कहा है कि वो 'ठाकरे' की रिलीज के दिन कोई दूसरी फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे. मुझे तो लगता है कि ऐसे हालात में कोई भी फिल्म समीक्षक 'ठाकरे' फिल्म को 5 में से 10 स्टार से कम क्या ही देगा. डर भी कोई चीज होती है कि नहीं !
इतना कैसे बोल रहे हैं 'मौन'मोहन ? इतना कैसे बोल रहे हैं 'मौन'मोहन ? Reviewed by Manu Panwar on December 28, 2018 Rating: 5

No comments