भाबीजी 7000 फीट की ऊंचाई पर हैं!





मनु पंवार

उत्तराखंड में देहरादून जिले के एक दूर गांव की एक दुकान पर मिले ये चिप्स   फोटो : मनु
इससे भला किसी को क्या फ़र्क पड़ता है कि भाभीजी घर पर हैं या नहीं हैं? लेकिन बाज़ार की इस पर बारीक़ नज़र है. पॉप्युलर चीजों को कैसे भुनाना है, इसे बाजार के खिलाडी अच्छी तरह समझते हैं। अब यह चिप्स का पैकेट ही देख लीजिए। ये चिप्स आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। लेकिन हमें मिले ठेठ पहाड़ में। देहरादून से करीब 150 किलोमीटर दूर चकराता और कनासर के बीच एक ढाबे पर। करीब 7-8 हजार फीट की ऊंचाई पर। जहां बरसात में अक्सर सड़कें बंद हो जाती हैं।


मुनाफे के लिए सहारनपुर के धंधेबाज कुछ भी कर सकते हैं। कुछ चीजें तो वो ऐसे दूरदराज इलाकों के लिए ही बनाते हैं जहां कोई चेक करने वाला नहीं। ये चिप्स भी ऐसी ही जगहों में खपाने के लिए बने हैं।

और अंत में- ख़बरदार, तस्वीरें का सर्वाधिकार सुरक्षित है। उठाईगिरी ना करें.
भाबीजी 7000 फीट की ऊंचाई पर हैं! भाबीजी 7000 फीट की ऊंचाई पर हैं! Reviewed by Manu Panwar on August 21, 2016 Rating: 5

No comments