सरकाइ लियो खटिया अर्थात् खाट पंचायत!
(1)
खटिया सरकाने के 'आइडिया' को पहली दफा फिल्म में इंट्रोड्यूज हुए 22 साल हो गए हैं। तब फिल्मकार डेविड धवन को क्या मालूम था कि लोग इसे दिल पर ले लेंगे। मगर यूपी के देवरिया में लगता है लोगों ने इसे कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया। इत्ता सीरियसली कि खटिया सरकाने के बजाय खटिया ही उठाकर चलते बने।
(2)
देवरिया में राहुल गांधी की 'खाट पंचायत' निपटते ही लोगों ने वहां बिछाई गई खटिया लूट ली। इससे हमें यह सबक मिलता है कि दूसरों की खटिया खड़ी करने के बजाय दूसरों को खटिया देना कितनी ज़रूरी है।
देवरिया में राहुल गांधी की 'खाट पंचायत' निपटते ही लोगों ने वहां बिछाई गई खटिया लूट ली। इससे हमें यह सबक मिलता है कि दूसरों की खटिया खड़ी करने के बजाय दूसरों को खटिया देना कितनी ज़रूरी है।
(3)
जिस यूपी में पिछले 27 बरस से कांग्रेस की 'खटिया' खड़ी है। उसी यूपी में आज राहुल गांधी ने खटिया बिछा डाली। लेकिन हैरानी की बात ये है कि खड़ी 'खटिया' को बिछाने में 27 बरस गुज़र गए।
सरकाइ लियो खटिया अर्थात् खाट पंचायत!
Reviewed by Manu Panwar
on
September 06, 2016
Rating:

No comments