विभीषण ने सिपाही भर्ती कहां से किए होंगे?
(1)
![]() |
फोटो साभार : दिनेश रावत |
सवाल- दुनिया का सबसे स्वस्थ्य इंसान कौन?
जवाब- कुंभकरण
सवाल- वो कैसे ?
जवाब- क्योंकि वो 6 महीने सोता था.
सवाल- लेकिन इसका अच्छे स्वास्थ्य से क्या ताल्लुक़?
जवाब- डॉक्टर ही तो कहते हैं, अच्छी नींद अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है.
अगर त्रेतायुग में ही रावण को मारने के 'सबूत' दे दिए गए होते, तो रावण को यूं हर साल जलाने की नौबत न आती।
जवाब- कुंभकरण
सवाल- वो कैसे ?
जवाब- क्योंकि वो 6 महीने सोता था.
सवाल- लेकिन इसका अच्छे स्वास्थ्य से क्या ताल्लुक़?
जवाब- डॉक्टर ही तो कहते हैं, अच्छी नींद अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है.
(2)
![]() |
फोटो साभार- दिनेश रावत |
...तो आज रावण मारा जाएगा। उसके बाद शाम को ही उसके छोटे भाई विभीषण को नए लंकापति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। ये बात अलग है कि विभीषण खुद अपने बडे भाई रावण की नाभि वाली गोपनीयता लीक करने का आरोपी है।
बहरहाल, आज विभीषण की ताजपोशी है, इसलिए नए राजा के शपथ ग्रहण से पहले उन पर लगा 'घर का भेदी लंका ढहाए' का आरोप तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।
(3)
(4)
...लेकिन एक बात आज तक समझ में नहीं आई. रावण वध के बाद नए लंकापति विभीषण ने अपनी सेना के लिए सिपाही कहां से भर्ती किए होंगे और सेना का पूरा साज़ो-सामान कहां से जुटाया होगा? रावण की पूरी की पूरी सेना तो राम से युद्ध में निबट गई थी.
एक सवाल ये भी है कि विभीषण के राज में मंदोदरी का स्टेटस क्या रहा होगा? क्या उन्हें यथासमय और यथोचित विधवा पेंशन दी गई होगी?
विभीषण ने सिपाही भर्ती कहां से किए होंगे?
Reviewed by Manu Panwar
on
October 11, 2016
Rating:

No comments