देशभक्ति बचाके रखो !
http://www.thelallantop.com/news/reliance-jio-is-going-to-shut-down-due-to-import-from-china-satire/
चीन के सामान के बायकाट की मुहिम चला 'राष्ट्रभक्तों' के लिए जरूरी सूचना।
बाजार में या सड़क किनारे चाइनीज लड़ी, लाइट, झालर, दिये बेचने वाले छोटे दुकानदारों के पेट पर ही लात मारना।
कहीं जोश में आके मुकेश भाई अंबानी को नुकसान न पहुंचा देना। उनके 'जियो' के सिम चीन से ही सप्लाई हो रहे हैं। सबूत भी साथ में नत्थी किया है।
फिर न कहना बताया नहीं था। :)
देशभक्ति बचाके रखो !
Reviewed by Manu Panwar
on
October 15, 2016
Rating:
No comments