'वाई'वाले अर्णब भाई

(1)
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित विज्ञापन
जैसे ही 'टाइम्स नाऊ' चैनल ने यह दावा किया कि उसके हाहाकारी एंकर अर्णब गोस्वामी की दर्शक संख्या दोगुनी हो गई है,  सरकार ने अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए फौरन अर्णब को 'वाई' कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी।

(2)

वैसे सरकार को चाहिए कि उन निहत्थे पैनलिस्ट की सुरक्षा के बारे में भी सोचे जोकि रोज़ाना रात के 9 बजे अर्णब गोस्वामी के शो में बतौर गेस्ट शामिल होते हैं और अर्णब के एकतरफा बारूदी हमलों का शिकार होते हैं.

 (3)


अब ये अफवाह कौन उड़ा रहा है कि अर्णब को 'वाई' कैटेगरी की सुरक्षा देकर सुरक्षा ने ध्वनि प्रदूषण वाली पत्रकारिता को लाइसेंस दे दिया है?
'वाई'वाले अर्णब भाई 'वाई'वाले अर्णब भाई Reviewed by Manu Panwar on October 18, 2016 Rating: 5

No comments