अमर सिंह के चरण कमल
मनु पंवार
( आज पेश हैं देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने मुलायम परिवार में मचे घमासान पर कुछ अतिलघु व्यंग्य कथाएं. )
(1)
प्रश्न : मुलायम सिंह यादव को जेल जाने से किसने बचाया?
उत्तर : अमर सिंह ने
प्रश्न : मुलायम सिंह यादव की सरकार किसने बनवाई?
उत्तर: अमर सिंह ने
प्रश्न : मुलायम सिंह यादव की दूसरी शादी किसने करवाई?
उत्तर : अमर सिंह ने
प्रश्न : मुलायम सिंह यादव के कुनबे में झगडा किसने पड़वाया?
उत्तर : अमर सिंह ने
प्रश्न : टाइम्स ऑफ इंडिया में हेडलाइन किसने बनवाई?
उत्तर : अमर सिंह ने
उपसंहार : उपरोक्त प्रसंगों, सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि अमर सिंह बहुत ही नेकदिल, शरीफ़ और मल्टी टैलेंटेड बंदा है। ऐसे बंदे की राजनीति में कद्र की जानी चाहिए।
(2)
अथश्री चरण कथा
अथश्री चरण कथा
आज शिवपाल सिंह यादव ने भरी सभा में कह दिया- 'कई लोग अमर सिंह के चरणों की धूल के बराबर भी नहीं हैं.' सुनते हैं कि इसके बाद से अचानक अमर सिंह के चरणों का रेट बढ़ गया है.
(3)
अमर रोग
अरे नहीं रे....मुलायम सिंह यादव की 'उमर' नहीं हुई...। मुलायम सिंह यादव को 'अमर' हो गया है.
(3)
अमर रोग
अरे नहीं रे....मुलायम सिंह यादव की 'उमर' नहीं हुई...। मुलायम सिंह यादव को 'अमर' हो गया है.
(4)
सरकार अमर सिंह
बेचारी पब्लिक भी कितनी ग़लतफहमी में थी. उसे लग रहा था कि सरकार उसके वोट से बनती है. लेकिन आज मुलायम सिंह यादव के ज़रिये पता चला, सरकार तो अमर सिंह बनवाते हैं।
(5)
जहां पांव पड़े संतन के...
परिवारों में तोड़फोड़ मचाने के अमर सिंह के हुनर की दाद देनी पड़ेगी. अगर वह इसी रफ़्तार से दूसरे के घरों में झगड़ा डालते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन के घर में रार मच जाएगा। सुना है कि अमर सिंह के क्लिंटन फैमिली से भी अच्छे ताल्लुकात हैं.
(6)
सब मिले हुए हैं जी!
शिवपाल यादव ने कहा- रामगोपाल यादव बीजेपी से मिले हुए हैं. अखिलेश यादव को लगता है कि अमर सिंह बीजेपी से मिले हुए हैं. बड़ा कनफ्यूज़न है भाई. पता ही नहीं चल रहा है कि कौन किससे मिला हुआ है. अब बीजेपी को ही ये साफ कर देना चाहिए कि उससे कौन-काैन मिला हुआ है.
(7)
राम-राम...गोपाल-गोपाल
रामगोपाल वर्मा हों या रामगोपाल यादव, दोनों की पटकथा को समझ पाना आसान नहीं है।
गले-गले...
अखिलेश यादव आैर उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह की माैजूदगी में पहले गले मिले. फिर दोनों ने एक-दूसरे का गला पकड़ लिया। इसे कहते हैं शुद्ध समाजवादी स्टाइल.
(9)
यदुवंशियों की जय हो!
यह तो समाजवादियों के संग्राम का सुपर संडे था. कमाल ये हुआ कि राजनीति से लेकर क्रिकेट तक यादवों ने जबर्दस्त पराक्रम दिखाया. अखिलेश यादव ने अपने ही घर के 4 विकेट चटकाए, तो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश खेमे का एक बड़ा विकेट चटका दिया. उधर मोहाली में उमेश यादव ने न्यूज़ीलैंड वालों के 3 विकेट चटका डाले.
(10)
कितने आदमी थे...?
वैसे अखिलेश यादव ने इत्ती बार अपने मंत्रियों को अंदर-बाहर कर दिया कि अ्ब सही संख्या का पता लगाने के लिए एक लड़का रखना पड़ेगा.
अमर सिंह के चरण कमल
Reviewed by Manu Panwar
on
October 24, 2016
Rating:

No comments