गली है दीवानों की दिल्ली...दिल्ली !
मनु पंवार
पंजाब की जेल से फरार खूंखार कैदी भी दिल्ली में पकड़ा गया. मुंबई से 27 लाख के नए नोट लेकर आ रहे दो बंदे भी दिल्ली में ही धरे गए. कुछ दिन पहले एक तेंदुआ भी दिल्ली में घुस आया था. इन सब घटनाओं को देखते हुए समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर सारे बंदे दिल्ली ही क्यों चले आते हैं? मेरे हिसाब से इसकी इनमें से कुछ वजहें हो सकती हैं.
(क) दिल्ली का हवा-पानी अच्छा है
(ख) दिल्ली में अब ऑड-ईवन लागू नहीं है
(ग) दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है
(घ) दिल्ली में पूरे देश के नेता रहते हैं
(ड) दिल्ली 'मन की बात' करने का सेंटर है
(च) देश-विदेश के सारे मीडिया का अड्डा दिल्ली में ही है
(छ) दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है.
(ज) ए.आर.रहमान ने एक हिट गाना गाया था- 'गली है दीवानों की दिल्ली...दिल्ली..'
आप इनमें से कुछ प्रमुख कारण तलाशने में मदद करें. सही जवाब देने वाले को कुछ नहीं दे पाएंगे. कुछ और वजहें सामने ला पाएं, तो ज्ञानवर्द्धन ही कर पाएंगे.
गली है दीवानों की दिल्ली...दिल्ली !
Reviewed by Manu Panwar
on
November 28, 2016
Rating:

No comments