रामदेव का आयुर्वेदिक ऐप!
मनु पंवार
(1)
पतंजलि के प्रोडक्ट के गुमराह करने वाले विज्ञापन पर हरिद्वार की एक कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पर 11 लाख का ज़ुर्माना ठोक दिया. अब देखना यह है कि रामदेव इसका पेमेंट कैसे करते हैं- कैश से, पेटीएम से या अपना कोई शुद्ध स्वदेशी आयुर्वेदिक 'ऐप' बनाकर.
(2)
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में गीली क्रिकेट पिच को सुखाने के लिए जलते हुए कोयले की कई अंगीठिया रखनी पडीं. इससे यह साबित होता है कि देश कित्ता भी डिजिटल हो जावे, आड़े वक़्त में काम तो शुद्ध-स्वदेशी जुगाड़ ही आएगा.
(3)
लगातार संसद नहीं चलने से आडवाणी जी आज फिर 'बहुत नाराज़' हो गए। बताइए, किसी को अडाणी ने 'सेट' कर दिया, तो किसी ने आडवाणी को 'अपसेट' कर दिया।
(4)
राहुल गांधी कुछ दिन से कह रहे हैं कि उनके पास मोदी जी के भ्रष्टाचार के सबूत हेैं, लेकिन उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. अरे भई राहुल जी, कब तक टीज़र-प्रोमो से ही काम चलाते रहोगे? भई फिल्म दिखाने को थियेटर नहीं मिल रहा है, तो चौराहे पे प्रोजेक्टर लगा के ही दिखवा दो. फिल्म तो कहीं भी देख सकते हैं.
(1)
पतंजलि के प्रोडक्ट के गुमराह करने वाले विज्ञापन पर हरिद्वार की एक कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पर 11 लाख का ज़ुर्माना ठोक दिया. अब देखना यह है कि रामदेव इसका पेमेंट कैसे करते हैं- कैश से, पेटीएम से या अपना कोई शुद्ध स्वदेशी आयुर्वेदिक 'ऐप' बनाकर.
(2)
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में गीली क्रिकेट पिच को सुखाने के लिए जलते हुए कोयले की कई अंगीठिया रखनी पडीं. इससे यह साबित होता है कि देश कित्ता भी डिजिटल हो जावे, आड़े वक़्त में काम तो शुद्ध-स्वदेशी जुगाड़ ही आएगा.
(3)
लगातार संसद नहीं चलने से आडवाणी जी आज फिर 'बहुत नाराज़' हो गए। बताइए, किसी को अडाणी ने 'सेट' कर दिया, तो किसी ने आडवाणी को 'अपसेट' कर दिया।
(4)
राहुल गांधी कुछ दिन से कह रहे हैं कि उनके पास मोदी जी के भ्रष्टाचार के सबूत हेैं, लेकिन उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. अरे भई राहुल जी, कब तक टीज़र-प्रोमो से ही काम चलाते रहोगे? भई फिल्म दिखाने को थियेटर नहीं मिल रहा है, तो चौराहे पे प्रोजेक्टर लगा के ही दिखवा दो. फिल्म तो कहीं भी देख सकते हैं.
रामदेव का आयुर्वेदिक ऐप!
Reviewed by Manu Panwar
on
December 15, 2016
Rating:
No comments