समाज 'आधी' पार्टी !
मनु पंवार
![]() |
| टाइम्स ऑफ इंडिया में अजित निनान का कार्टून |
(1)
कमाल है. चौराहे पर आना किसी और को था, लेकिन आ गई समाजवादी पार्टी.
(2)
इधर, दिल्ली में मोदी जी ने एक 'भीम' लॉन्च किया और उधर लखनऊ में मुलायम
के घर में महाभारत मच गई. गनीमत है कि पांच पांडव लॉन्च न हुए, वरना न
जाने क्या न हो जाता.
(3)
मुलायम सिंह यादव अगर ग़लती से बॉलीवुड में होते, तो आज बड़े-बड़े स्क्रिप्ट राइटर्स की छुट्टी कर देते. यूपी में जैसा हाईवोल्टेज ड्रामा उन्होंने रचा, इत्ती रोमांचक फिल्म लिखना सबके बूते की बात थोड़े ही है.
(4)
मोदी जी ने 'भीम' ऐप की लॉन्चिंग पर कहा- नोटबंदी को अंगूठा दिखाओ. मुलायम ने तुरंत अखिलेश यादव को अंगूठा दिखा दिया.
(5)
चचा शिवपाल यादव ने पुराने नोट टाइम पर बैंक में जमा करा लिए होते, तो आज समाजवादी घराने में ऐसा झगड़ा न होता.
समाज 'आधी' पार्टी !
Reviewed by Manu Panwar
on
December 31, 2016
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
December 31, 2016
Rating:

No comments