होली कब है ? कब है होली?
मनु पंवार
(1)
अब अगर 'शोले' का गब्बर पूछे कि होली कब है? तो उसे फौरन 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का शेड्यूल थमा देना.
(2)
केजरीवाल ने कहा, पंजाब में टूटेगा दिल्ली का रिकॉर्ड. मतलब पंजाब में दिल्ली से ज्यादा रायता फैलाएंगे?
(3)
बेचारे केजरीवाल जी की एक टांग पंजाब में और एक टांग गोवा में फंसी रहेगी. चुनाव आयोग ने उनके साथ ज्यादती कर दी.
(4)
ऐसा लग रहा है कि नोटबंदी को ख़बरों से गायब करने का पूरा जिम्मा मुलायम और अखिलेश ने अपने कंधों पर उठा लिया है.
(5)
जब सुबह घर से निकले थे तो रामगोपाल यादव थे. शाम को लौटे तो न राम रहे, न गोपाल.
(6)
'छोड़ने' के लिए अब तक नेता ही बदनाम थे. लो, अब तो धोनी ने भी छोड़ दी.
(1)
अब अगर 'शोले' का गब्बर पूछे कि होली कब है? तो उसे फौरन 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का शेड्यूल थमा देना.
(2)
(3)
बेचारे केजरीवाल जी की एक टांग पंजाब में और एक टांग गोवा में फंसी रहेगी. चुनाव आयोग ने उनके साथ ज्यादती कर दी.
(4)
ऐसा लग रहा है कि नोटबंदी को ख़बरों से गायब करने का पूरा जिम्मा मुलायम और अखिलेश ने अपने कंधों पर उठा लिया है.
(5)
जब सुबह घर से निकले थे तो रामगोपाल यादव थे. शाम को लौटे तो न राम रहे, न गोपाल.
(6)
'छोड़ने' के लिए अब तक नेता ही बदनाम थे. लो, अब तो धोनी ने भी छोड़ दी.
होली कब है ? कब है होली?
Reviewed by Manu Panwar
on
January 07, 2017
Rating:

No comments