तेरी टीआरपी की पॉलीटिक्स !
(1)
जेटली ने आज राज्यसभा में कहा, विपक्ष टीवी कवरेज के लिए बवाल करता है. राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले कहा था- मोदी टीआरपी पॉलिटिक्स करते हैं. बताइए..! सरकार और विपक्ष दोनों अपनी टीआरपी में लगे हैं और इल्ज़ाम हम टीवी वालों के मत्थे मढ़ा जाता है.
जेटली ने आज राज्यसभा में कहा, विपक्ष टीवी कवरेज के लिए बवाल करता है. राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले कहा था- मोदी टीआरपी पॉलिटिक्स करते हैं. बताइए..! सरकार और विपक्ष दोनों अपनी टीआरपी में लगे हैं और इल्ज़ाम हम टीवी वालों के मत्थे मढ़ा जाता है.
(2)
जयललिता के एक पुराने इंटरव्यू से प्राप्त ज्ञान के आधार पर मालूम हुआ कि दक्षिण में लीडर पब्लिकली नहीं रोता. इससे पता चल जाता है कि वो कितना मजबूत है. मगर इधर उत्तर में लीडर पब्लिकली रोने के मौके ढूंढता है. इससे पता चल जाता है कि वो कितना मजबूर है.
तेरी टीआरपी की पॉलीटिक्स !
Reviewed by Manu Panwar
on
December 07, 2016
Rating:
No comments