कोहरे के पीछे काला धन!

मनु पंवार


(1)
दिल्ली में घना कोहरा लग गया हेै. इसका मतलब यह है कि अब कालेधन की खोज और मुश्किल हो जाएगी.

 (2)
नोटबंदी को लेकर सरकार जितनी जल्दी अपने फ़ैसले बदल रही है,  उतनी जल्दी तो बंदा नींद में भी करवट नहीं बदलता।

(3)
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैकरों ने लूट लिया. इससे अच्छा होता कि राहुल गांधी जन-धन अकाउंट खुलवा देते. कम से कम अकाउंट सेफ तो रहता.

(4)
बीजेपी सांसदों के जो 'खाते' हैं, उन्हें अमित शाह जी देखेंगे. जो 'पीते' होंगे, उन्हें कौन देखेगा जी?

(5)
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और पूर्व विधायक परगट सिंह ने कांग्रेस जॉइन कर ली. तो क्या बड़ा नोट (सिद्धू) हाथ आने पहले कांग्रेस को छुट्टे मिल गए हैं?
कोहरे के पीछे काला धन! कोहरे के पीछे काला धन! Reviewed by Manu Panwar on December 01, 2016 Rating: 5

No comments