ट्रंप आयो रे
(1)
अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के भाषण में नारा उछाला- 'अमेरिका फर्स्ट'. ओ ट्रंप साहब ! लगे हाथ ये भी बता देते कि सेकेंड और थर्ड पे कौन है जी?
(2)
कमाल है.... अपने यहां जिस मंडली को RSS के मनमोहन वैद्य के आरक्षण वाले बयान ने सदमा दे दिया था, वो अब डोनल्ड ट्रंप के जुमलों पर बल्लियों उछल रही है.
(3)
ट्रंप के ख़िलाफ़ अमरीका के कई हिस्सों में बड़े प्रोटेस्ट हो रहे हैं. लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रंप का गिरिराज सिंह कौन है और वो विरोधियों को कहां भेजने का फरमान सुनाएगा.
(4)
वैसे मुझे उम्मीद है कि ट्रंप अपने विरोधियों को पाकिस्तान भेजने की बात नहीं करेंगे. अमेरिका से लोगों को पाकिस्तान भेजने में खर्चा बहुत आ जाएगा न भाई.
ट्रंप आयो रे
Reviewed by Manu Panwar
on
January 21, 2017
Rating:
No comments