फटा कुर्ता...रिस गए उम्मीदवार

(1)
इत्ते बड़े यूपी में चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव ने कांग्रेस को सिर्फ 105 सीटें दीं. भला क्यों..? सोचो-सोचो... अरे भई, जिस पार्टी के नेता की जेब फटी हो, वो ज्यादा उम्मीदवारों को संभालता भी कहां!

(2)
अगर उत्तराखंड का चुनाव ज्योतिष बेजान दारुवाला के भरोसे ही लड़ा जाना है, तो सीएम हरीश रावत क्या पिछले 3 साल से वहां झख मार रहे थे? 

(3)
राजनाथ सिंह खुद सेंटर में मिनिस्टर हैं. बेटे पंकज सिंह को नोएडा सीट से टिकट मिल गया. अपने समधी नारायण सिंह राणा को वो उत्तराखंड से टिकट दिला ही चुके हैं. वैसे मोदी जी ने कहा है कि कांग्रेस में एक ही परिवार फलफूल रहा है.


फटा कुर्ता...रिस गए उम्मीदवार फटा कुर्ता...रिस गए उम्मीदवार Reviewed by Manu Panwar on January 22, 2017 Rating: 5

No comments