सबका साथ...अपना विकास !
(1)
सबका साथ...अपना विकास !
सबसे फायदे में तो गायक कैलाश खेर रहे. करोड़ो रुपये उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत से लिए. यूपी की अखिलेश सरकार की वाहवाही के गीत गाए. 'पद्मश्री' मोदी सरकार से लिया और अब चुनावी गीत गा रहे हैं मायावती के लिए. इसे कहते हैं सबका साथ-अपना विकास. (2)
भाईजान का ख्याल तो करो!
यह अच्छी बात नहीं है. 'बजरंगी भाईजान' को कोर्ट में पेशी के लिए बार-बार जोधपुर आना पड़ता है. काले हिरण के खानदानवाले खुद ही मुंबई क्यों नहीं हो आते जी?
(3)
'रईस' की हवा
'रईस' में शाहरुख़ ख़ान ने डायलॉग मारा-'गुजरात की हवा में व्यापार है साहब.' लेकिन एक बात समझ नहीं आई कि वो मोदीजी की तारीफ कर रहे हैं या ताना कस रहे हैं.
सबका साथ...अपना विकास !
Reviewed by Manu Panwar
on
January 29, 2017
Rating:
No comments