भीखू म्हात्रे मामू बन गया!

मनु पंवार
आज के टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अधवार्यु का कार्टून
वैसे तो हर चुनाव एक सबक होता है. बीएमसी और महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों ने भी कई तरह के राजनीतिक सबक दिए हैं. मेरे हिसाब से इन चुनावों में कुछ दिलचस्प चीजें हुईं हैं, जैसे-

1. शिवसेना 'भीखू म्हात्रे' बनने चली थी लेकिन मुंबई वालों ने उसे 'कल्लू मामा' बना दिया.

2. जहां शिवसेना सरकार में रहते हुए विपक्ष हो, वहां भला दूसरे किसी विपक्ष की क्या जरूरत है? शायद इसीलिए महाराष्ट्र में कांग्रेस का सफाया हो गया.

3. राज ठाकरे का 'इंजन' (एमएनएस का चुनाव निशान) डीज़ल तो बहुत पी गया. लेकिन इस चक्कर में यह भूल गया कि उसे माइलेज भी देना है.

4. वैसे वक़्त-वक्त़ की बात है. अभी ज़्यादा वक़्त नहीं गुज़ा है जब फिल्म के रिलीज़ पर राज ठाकरे के अड़ंगा डालने से करण जौहर गा रहे थे- 'ऐ दिल है मुश्किल....।'  अब बीएमसी के चुनाव नतीजों के बाद राज ठाकरे अकेले में गा रहे होंगे- 'ऐ दिल है मुश्किल....।'


भीखू म्हात्रे मामू बन गया! भीखू म्हात्रे मामू बन गया! Reviewed by Manu Panwar on February 24, 2017 Rating: 5

No comments