कोहली ने फिर छुट्टे दे दिए

(1)
अगर विराट कोहली इसी रफ़्तार से 100-100 के बनाते रहे, तो जल्द ही देश से छुट्टे का संकट ख़त्म हो जाएगा. वैसे कोहली चाहें तो 100-100 की जगह अब 500 और 2000 के भी बना सकते हैं. अब देश में बड़े नोटों की कमी नहीं है.

(2)
जिन फिरंगियों ने हमें सदियों तक गुलाम बनाए रखा, उनके साथ पहले टेस्ट सीरीज, फिर वनडे सीरीज और अंत में टी-20 सीरीज़। जिस बांग्लादेश को हमने आज़ादी दिलाई, उसके साथ सिर्फ़ एक टेस्ट..! यह तो सरासर नाइंसाफी है जनाब.
कोहली ने फिर छुट्टे दे दिए कोहली ने फिर छुट्टे दे दिए Reviewed by Manu Panwar on February 09, 2017 Rating: 5

No comments