अथश्री पनीरसेल्वम कथा


मनु पंवार
सतीश आचार्य का कार्टून

(1)
तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने शशिकला के ख़िलाफ़ बगावत कर दी. अरे भई, बार-बार किसी खिलाडी को सिर्फ नाइटवॉचमैन बनाकर पिच पर उतारते रहोगे, तो एक न एक दिन वह पनीरसेल्लवम हो ही जाएगा. 
(2)
इस बीच, खुद अमर सिंह भी हैरान हैं. उनकी चिंता ये है कि आखिर तमिलनाडु में वो दूसरा अमर सिंह कौन है जिसने अम्मा की पार्टी में इत्ती बड़ी फूट डलवा दी?
(3)
वैसे पनीरसेल्वम देश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जोकि सिर्फ इस्तीफा देने के लिए चीफ मिनिस्टर बनते हैं.
(4)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कह दिया, बाथरूम में रेनकोट पहनके नहाने की कला पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ही जानते हैं. मोदी जी के इस बयान से एक चीज का पता चल गया कि कला दो प्रकार की होती है। एक, बाथरूम में रेनकोट पहनके नहाते बंदे को देखने की कला और दूसरी- शशि कला.


अथश्री पनीरसेल्वम कथा अथश्री पनीरसेल्वम कथा Reviewed by Manu Panwar on February 08, 2017 Rating: 5

No comments