म्यूजियम वाले सिद्धू पाजी!

मनु पंवार

मंत्री पद की शपथ लेते नवजोत सिद्धू
(1)
नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर ने आर्काइव्ज़ और म्यूजियम डिपार्टमेंट भी दिया है. अरे भई, माना कि सिद्धू साहब पुरातात्विक महत्व की चीज हैं, मगर अभी से म्यूजियम में तो ना रक्खो.
(2)
क्या हुआ अगर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में डिप्टी सीएम की कुर्सी ना मिली. सिद्धू से कपिल शर्मा शो वाली कुर्सी तो कोई न छीन सकेगा. चलो, ठोक्को ताली !!!
(3)
राहुल गांधी बोले- कांग्रेस में बदलाव की जरूरत है. सुनते हैं कि इसके बाद कांग्रेस दफ्तर की दरियां, चटाइयां, सोफे, कुर्सियां समेत तमाम फर्नीचर बदला जा रहा है.
(4)
कमाल है. यूपी वाले रामगोपाल यादव अपने बूते एक भी सरकार न बनवा पाए. उधर, बॉलीवुड वाले रामगोपाल वर्मा एक के बाद एक 3 सरकारें बना चुके हैं- सरकार, सरकार राज और सरकार-3.
(5)
केजरीवाल जी बोले- EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराओ. कल कोई कहेगा-बैलेट पेपर की जगह हाथ खड़े करके चुनाव करवाओ. मुझे 'देवदास' के शाहरुख खान का डायलॉग याद आ गया- 'बाबूजी ने कहा पारो को छोड़ दो, पारो ने कहा शराब छोड़ दो, मां ने कहा घर छोड़ दो...' इत्यादि.
म्यूजियम वाले सिद्धू पाजी! म्यूजियम वाले सिद्धू पाजी! Reviewed by Manu Panwar on March 16, 2017 Rating: 5

No comments