सिद्धू जी! ठोक्को ताली...
मनु पंवार
![]() |
पंजाब के पूरे चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले ही सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी |
(1)
पंजाब चुनाव में भगवंत मान से लेकर गुरप्रीत घुग्गी तक सारे के सारे कॉमेडियन पिट गए. लेकिन अमृतसर से नवजोत सिद्धू भारी वोटों से बाज़ी मार ले गए. इससे एक बात तो साबित हो ही गई कि राजनीति में आज सिद्धू ही सबसे बड़े कॉमेडियन हैं. चलो, ठोक्को ताली !
(2)
उफ्फ...! पंजाब चुनाव का ऐसा नतीजा..! अपने केजरीवाल जी तो 'उड़ता पंजाब' होते-होते रह गए. चलो, पंजाब वालों का शुक्रिया जिन्होंने हम दिल्लीवालों के अनमोल रतन को हमारे पास ही रहने दिया.
(3)
केजरीवालजी ने दिल्ली से अपने विधायक जरनैल सिंह को इस्तीफा दिलवाकर पंजाब में चुनाव लड़वा दिया. जरनैल सिंह लंबी सीट से प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बहाबलियों के बीच चित हो गए. केजरीवाल जी को किसी के करियर से ऐसा खिलवाड़ नहीं करना चाहिए था.
पंजाब चुनाव में भगवंत मान से लेकर गुरप्रीत घुग्गी तक सारे के सारे कॉमेडियन पिट गए. लेकिन अमृतसर से नवजोत सिद्धू भारी वोटों से बाज़ी मार ले गए. इससे एक बात तो साबित हो ही गई कि राजनीति में आज सिद्धू ही सबसे बड़े कॉमेडियन हैं. चलो, ठोक्को ताली !
(2)
उफ्फ...! पंजाब चुनाव का ऐसा नतीजा..! अपने केजरीवाल जी तो 'उड़ता पंजाब' होते-होते रह गए. चलो, पंजाब वालों का शुक्रिया जिन्होंने हम दिल्लीवालों के अनमोल रतन को हमारे पास ही रहने दिया.
(3)
केजरीवालजी ने दिल्ली से अपने विधायक जरनैल सिंह को इस्तीफा दिलवाकर पंजाब में चुनाव लड़वा दिया. जरनैल सिंह लंबी सीट से प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बहाबलियों के बीच चित हो गए. केजरीवाल जी को किसी के करियर से ऐसा खिलवाड़ नहीं करना चाहिए था.
सिद्धू जी! ठोक्को ताली...
Reviewed by Manu Panwar
on
March 11, 2017
Rating:

No comments