'बाहुबली' ने खुदकुशी कर ली!

मनु पंवार

हरीश रावत समर्थकों ने चुनाव कैंपेन में ये वीडियो बनाया था
(1)
उत्तराखण्ड के चुनाव में हरीश रावत समर्थकों ने उन्हें फिल्मी 'बाहुबली' के अवतार में पेश किया था. लेकिन अब
उत्तराखंड के चुनाव परिणामों से ऐसा लग रहा है कि 'बाहुबली' को कटप्पा ने नहीं मारा था. 'बाहुबली' ने सुसाइड किया था.
(2)
उत्तराखंड में कांग्रेस के सारे बागी बीजेपी के टिकट पर जीत गए. यानी उत्तराखण्ड में इस बार 'मोदी कांग्रेस' जीत गई, 'सोनिया कांग्रेस' हार गई.
(3)
आपको याद होगा. स्टिंग ऑपरेशन में हरीश रावत कांग्रेस के बागी विधायकों को करोड़ों का 'टॉपअप' प्लान दे रहे थे. अगर हरदा के पास पहाड़ की पब्लिक के लिए भी कुछ होता, तो कम से कम चुनाव में ऐसी दुर्दशा तो न होती.
(4)
वैसे ये अच्छा हुआ कि प्रशांत किशोर और ज्योतिष बेजान दारूवाला पर निर्भर रहने वाले हार गए. वरना चुनाव में जनता, नेता और कार्यकर्ता बेमानी हो जाते. हरीश रावत की हार के बाद अब ज्योतिष बेजान दारुवाला को अपनी जन्मपत्री किसी अच्छे ज्योतिष को दिखानी चाहिए
(5)
कहीं ये न हो कि उत्तराखंड में बीजेपी के भीतर अब बागियों की सीनिऑरिटी तय होने लगे. मल्लब जो सबसे पहले कांग्रेस छोड़के बीजेपी में आया, कहीं उसके साथ सीएम पद की लॉटरी न लग जाए.
(6)
कांग्रेस को शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि उत्तराखंड वालों ने उन्हें 11 सीटें दे दी. वरना तो आजकल 11 कोई शगुन में भी नहीं देता है.
'बाहुबली' ने खुदकुशी कर ली! 'बाहुबली' ने खुदकुशी कर ली! Reviewed by Manu Panwar on March 11, 2017 Rating: 5

No comments