थानों की सड़ांध न मिटाओ योगीजी!

मनु पंवार

(1)
जिस शिवसेना को चुनाव में जूता पड़ा हो, उसके नेता दूसरों को चप्पल ही तो मारेंगे।
(2)
शिवसेना के 'चप्पलमार' सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ आए तो प्लेन से थे, लेकिन लौटना पड़ा ट्रेन से। इसलिए इत्ता भी नहीं उड़ना चाहिए कि बंदा ज़मीन पर ही आ जाए।
(3)
यूपी में योगी एक्शन में हैं तो पंजाब में अमरिंदर भी एक्शन में हैं। न जाने क्यों ऐसा लग रहा है कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत रिएक्शन के डर से एक्शन भी ना कर पा रे।
(4)
कमाल है...योगीजी ने यूपी के थानों में पुलिसवालों से झाड़ू लगवा दिया. अरे भई, थानों से सड़ांध चली जाएगी तो उनकी पहचान भी जाती रहेगी।
(5)
योगीजी की पुलिस को लौंडे-लफाड़ों के बजाय उस शेक्सपियर को ढूंढना चाहिए जिन्ने रोमियो को पैदा किया।
(6)
...और इस बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मिल आईं। लगता है अपर्णा ने योगी से 'बिष्ट' कनेक्शन ढूंढ ही निकाला।




थानों की सड़ांध न मिटाओ योगीजी! थानों की सड़ांध न मिटाओ योगीजी! Reviewed by Manu Panwar on March 24, 2017 Rating: 5

No comments