छुट्टी के दिन थप्पड़ क्यों मारा?

मनु पंवार
(1)
आज इतवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को एक महिला ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन थप्पड़ संजय सिंह को क्यों पड़ा? जब पड़ताल हुई, तब पता चला कि आज तो संडे है...आज तो केजरीवाल साहब की छुट्टी रहती है।

(2)
'यूपी के लड़के' तो हाल के चुनाव में निपट गए और 'लौंडों' को योगी जी की पुलिस के एंटी रोमियो दस्ते निपटा रहे हैं। मुझे डर है कि कहीं यूपी में लिंगानुपात न गडबडा जाए।

(3)
योगी आदित्यनाथ ने अवैध बूचड़खानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की तो लखनऊ के मशहूर 'टुंडे कबाब' का शटर डाउन हो गया...। सुनते हैं कि यह ख़बर सुनकर 'टिंडे' ने लंबी सांस छोड़ते हुए कहा- 'बाल-बाल बच गए बेटा...! नाम में ज़रा सा मात्रा का फर्क न होता, तो 'टुंडे' की गति को प्राप्त हो जाता।

(4)
योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के दस दिन बाद लखनऊ में अपने गृह प्रवेश में 'फलाहार' पार्टी दी। भई कमाल है..! योगी जी को 'फल' तो 18 मार्च को ही मिल गया था, फिर 'आहार' उन्होंने आज दस दिन बाद क्यों किया?
छुट्टी के दिन थप्पड़ क्यों मारा? छुट्टी के दिन थप्पड़ क्यों मारा? Reviewed by Manu Panwar on April 02, 2017 Rating: 5

No comments