आईपीएल में मोदीजी की हवा!

मनु पंवार 

(1)
अरे..यह तो हद हो गई....अब यह अफवाह कौन उड़ा रहा है कि आईपीएल में भी मोदीजी की हवा चल रही है..?

 (2)
देश में अचानक इतने गोरक्षक पैदा हो गए हैं कि एक पूरा आईपीएल तो गोरक्षकों का ही करवा दिया जाना चाहिए।

(3)
मुख्तार अब्बास नकवी बोले-'अलवर वाली घटना जमीन पर नहीं हुई।' अरे भई, जरा चेक करो कि गोरक्षक गुंडों के हाथों मारा गया पहलू खान कहीं एयर इंडिया की फ्लाइट से तो गायें नहीं ला रहा था।

(4)
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बोले- 'उत्तराखण्ड में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा।' यानी इस फॉर्मूले के हिसाब से तो उत्तराखंड में चोर, उचक्के, माफिया, भ्रष्टाचारी सभी रह सकते हैं। बस शर्त ये है कि वंदेमातरम कहना होगा। 

(5)
नशे के चक्कर में बंदा कितना गिर जाता है ...! अब देखिए न, उत्तराखंड सरकार ने दारूवालों की खातिर एक ही झटके में अपने 64 स्टेट हाइवेज को डिस्ट्रिक्ट हाइवेज में बदल दिया।

(6)
अन्ना हजारे को अरविंद केजरीवाल का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिनकी बदौलत उन्हें अक्सर टीवी पर आने का मौका मिल जाता है।
आईपीएल में मोदीजी की हवा! आईपीएल में मोदीजी की हवा! Reviewed by Manu Panwar on April 07, 2017 Rating: 5

No comments