राजौरी में लुटा केजरीवाल का गार्डन !
मनु पंवार
दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट की जमानत जब्त हो गई। मुझे हैरानी है। ये कैसी जमानत है जो जब्त हो जाती है? ये जमानत जब्त करता कौन है? क्या राजौरी गार्डन में जमानत जब्त होने से किसी नेता को जेल जाना पड़ेगा? मैं ऐसा निठल्ला चिंतन कर ही रहा था कि एक और ख्याल आया। मुझे डर है कि राजौरी गार्डन की अपनी ही सीट हारने के बाद कहीं केजरीवाल साहब ये न कह दें कि चुनाव 'गार्डन' में क्यों कराए गए?
वैसे सच कहूं तो केजरीवाल जी के साथ बड़ी ज्यादती हो रही है। पहले दिल्ली में उनकी पार्टी का दफ्तर छीना और अब राजौरी गार्डन वाली सीट भी छीन ली। सब मिले हुए हैं जी...। पंजाबवालों ने केजरीवाल की लोहड़ी ख़राब की, तो दिल्ली में 'मिनी पंजाब' माने जाने वाले राजौरी गार्डन वालों ने बैसाखी। बताइए, केजरीवाल साहब के दोनों त्योहार बेमज़ा हो गए। ये गलत बात है। किसी बंदे को एक गलती के लिए दो बार सजा नहीं मिलनी चाहिए।
वैसे केजरीवाल साहब को शुक्र मनाना चाहिए कि बीजेपी वाले राजौरी गार्डन सीट में जीत का क्रेडिट खुद लेने के बजाय केजरीवाल की 'नाकामी' को दे रहे हैं। किसी चीज़ का क्रेडिट तो मिला। सच में, ये बीजेपी वाले वाकई बड़े उदार हृ्दयी हैं जी। मगर ये अफवाह कौन फैला रहा है कि आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन सीट पर किसी को टक्कर नहीं दे पाई....अरे भई 'आप' कैंडिडेट को मिले 10,243 वोट, जबकि 'नोटा' को पड़े 6,410 वोट। यानी फासला 3833 वोट का रहा। चलो, 'आप' ने किसी को तो पछाड़ा..!
लेकिन राजौरी गार्डन उपचुनाव के नतीजों से सबसे ज्यादा हैरानी तो कांग्रेस के कैंप में है। कांग्रेस वाले ये सोचकर ही परेशान है कि आखिर राजौरी गार्डन इलाके में वो 26 हजार लोग कौन हैं,जो इन गर्दिशभरे दिनों में भी उससे कोई उम्मीद लगाए बैठे हैं।
(LINK: मेरा यह व्यंग्य दैनिक ट्रिब्यून अख़बार के एडिटोरियल पेज पर छपा है.उसी का लिंक हाजिर है)
वैसे सच कहूं तो केजरीवाल जी के साथ बड़ी ज्यादती हो रही है। पहले दिल्ली में उनकी पार्टी का दफ्तर छीना और अब राजौरी गार्डन वाली सीट भी छीन ली। सब मिले हुए हैं जी...। पंजाबवालों ने केजरीवाल की लोहड़ी ख़राब की, तो दिल्ली में 'मिनी पंजाब' माने जाने वाले राजौरी गार्डन वालों ने बैसाखी। बताइए, केजरीवाल साहब के दोनों त्योहार बेमज़ा हो गए। ये गलत बात है। किसी बंदे को एक गलती के लिए दो बार सजा नहीं मिलनी चाहिए।
![]() |
दिल्ली नगर निगम चुनाव में लगे आम आदमी पार्टी के होर्डिंग्स |
लेकिन राजौरी गार्डन उपचुनाव के नतीजों से सबसे ज्यादा हैरानी तो कांग्रेस के कैंप में है। कांग्रेस वाले ये सोचकर ही परेशान है कि आखिर राजौरी गार्डन इलाके में वो 26 हजार लोग कौन हैं,जो इन गर्दिशभरे दिनों में भी उससे कोई उम्मीद लगाए बैठे हैं।
(LINK: मेरा यह व्यंग्य दैनिक ट्रिब्यून अख़बार के एडिटोरियल पेज पर छपा है.उसी का लिंक हाजिर है)
राजौरी में लुटा केजरीवाल का गार्डन !
Reviewed by Manu Panwar
on
April 13, 2017
Rating:

No comments