गंजे करने वाला फतवा

मनु पंवार

(1)
अपने इनामी फतवे के चक्कर में ये मौलाना यूं ही लोगों के सर मुंडवाते रहे, तो एक दिन नाइयो का धंधा बंद करवा देंगे।

(2)
एक मौलाना ने सोनू निगम के सर पर 10 लाख रुपये का इनाम रख दिया, तो सोनू निगम ने अपना सर ही मुंडवा दिया. बताइए, 10 लाख के चक्कर में बंदा सिर मुंडवा सकता है तो सोचो '15 लाख' के लिए क्या नहीं कर देता।

(3)
कोई मौलाना बाल काटने के लिए एक-आध इनामी फतवा इधर भी दे दे तो अपना भी काम बन जावे। दिल्ली की गर्मी में सर पर ये बालों का बोझ सहा न जाए।
गंजे करने वाला फतवा गंजे करने वाला फतवा Reviewed by Manu Panwar on April 19, 2017 Rating: 5

No comments