50 करोड़ की माया, 2 करोड़ के केजरीवाल!
मनु पंवार
(1)
बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी मायावती के सबसे ज्यादा भरोसेमंद कहे जाते थे। लेकिन उसी बंदे ने मायावती के गुपचुप डेढ़ सौ ऑडियो टेप बना डाले। ऐसा 'भरोसेमंद' बंदा हर नेता को मिले. आमीन!
(2)
मायावती पर 50 करोड़ का कैश मांगने का इल्ज़ाम और केजरीवाल पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये का..! ऐसा क्यों?.. अरे भई, मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है न, इसलिए।
(3)
अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को सिखाया था- जहां भी पैसे का लेन-देन होता दिखे, स्टिंग ऑपरेशन कर दो। लगता है केजरीवाल की यह बात कपिल मिश्रा से ज्यादा नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बेहतर ढंग से समझ ली।
(1)
बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी मायावती के सबसे ज्यादा भरोसेमंद कहे जाते थे। लेकिन उसी बंदे ने मायावती के गुपचुप डेढ़ सौ ऑडियो टेप बना डाले। ऐसा 'भरोसेमंद' बंदा हर नेता को मिले. आमीन!
(2)
मायावती पर 50 करोड़ का कैश मांगने का इल्ज़ाम और केजरीवाल पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये का..! ऐसा क्यों?.. अरे भई, मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है न, इसलिए।
(3)
अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को सिखाया था- जहां भी पैसे का लेन-देन होता दिखे, स्टिंग ऑपरेशन कर दो। लगता है केजरीवाल की यह बात कपिल मिश्रा से ज्यादा नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बेहतर ढंग से समझ ली।
50 करोड़ की माया, 2 करोड़ के केजरीवाल!
Reviewed by Manu Panwar
on
May 11, 2017
Rating:

No comments