कपिल मिश्रा के पास 'मां' है..!

मनु पंवार
राजघाट पर कपिल मिश्रा
(1)
कपिल मिश्रा अपने अनशन के तीसरे दिन टीवी कैमरों के सामने रो पड़े। उफ्फ..! ड्रामेबाज़ नेताओं को ख़बरों में बने रहने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता।
(2)
नसीमुद्दीन सिद्दीकी- मेरे पास मायावती के खिलाफ सबूत हैं। उनके 150 ऑडियो टेप हैं। 50 करोड़ का इल्जाम है। तेरे पास क्या है?
कपिल मिश्रा- मेरे पास मां है..।
(3)
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मायावती पर लगाए आरोपों के बीच आजम खां बोले- पार्टी में रहकर ही खुलासे करने चाहिए। सही बात है। मगर ये सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही संभव है। वहां सब एक-दूसरे की पोल पट्टी पार्टी में रहकर ही खोल देते हैं।
(4)
नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मायावती के ऑडियो टेप जारी करने के लिए देशहित में 'रिपब्लिक' टीवी वाले अर्णब बाबू के पास जाना चाहिए था। आजकल उनको ऐसे टेपों की सख्त ज़रूरत हैग्गी।
कपिल मिश्रा के पास 'मां' है..! कपिल मिश्रा के पास 'मां' है..! Reviewed by Manu Panwar on May 12, 2017 Rating: 5

No comments