रामगोपाल वर्मा ने ईवीएम हैक करके बनाई सरकार !

मनु पंवार

रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार-3 का आधिकारिक पोस्टर
पहले 'सरकार', फिर 'सरकार राज' और अब 'सरकार-3'...! आखिर रामगोपाल वर्मा ने एक ही अंदाज़ में तीन बार 'सरकार' कैसे बना ली? पूरा देश अब तक ये रहस्य नहीं जान पाया था। वो तो धन्य है केजरीवाल जी का जिन्होंने दिल्ली विधानसभा में लाइव टेलीकास्ट से इस रहस्य से पर्दा उठाया कि कोई एक पार्टी या कोई एक बंदा धड़ाधड़ सरकार कैसे बना सकता है।

तब जाकर यह बात समझ में आई कि सरकार बनाने के तरीके सिर्फ चुनाव ही नहीं है। ईवीएम अर्थात् इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भी है। इसका मतलब ये है कि ये जो अपने बॉलीवुड वाले रामगोपाल वर्मा हैं, इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर अब तक जो 3 'सरकार' बना ली हैं, उसमें ईवीएम का भी कहीं न कहीं हाथ है। उनकी पिछले दोनों 'सरकारें' हिट रहीं, तीसरी ('सरकार-3') लेकर आ गए हैं। हैरानी की बात ये है कि यूपी वाले रामगोपाल जहां अपनी बनी-बनाई सरकार भी नहीं बचा पाए, उधर बॉलीवुड वाले रामगोपाल ने एक के बाद एक तीन 'सरकार' बना ली! तो अब समझे बात? सारा खेल ईवीएम का है और शाबाशी बटोरते रहे रामगोपाल वर्मा और बच्चन साहब।

दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में गड़बड़ी का डेमो देते 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज
सच कहें तो ईवीएम पर केजरीवाल साहब और उनकी पार्टीवालों ने जो जबर्दस्त रायता फैलाया था, उसे समेटना देश के चुनाव आयोग के लिए मुश्किल पड़ गया। अब तो चुनाव आयोग ने भी कह दिया है कि आइंदा से चुनाव VVPAT मशीन यानी वोटर-वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल से होंगे। 

मतलब वोटिंग मशीन का बटन दबाओ, बगल में लगी एक और मशीन में पुष्टि हो जाएगी कि आपका वोट गया किसको। उसके बाद एक पर्ची निकलेगी। यानी वोट की गारंटी हो गई समझो। अब रामगोपाल वर्मा के सामने ये बड़ा चैलेंज हो गया है। उन्हें हम तुर्रमखां तब मानें जब आइंदा से VVPAT से 'सरकार-4' बनाकर दिखाएं।
रामगोपाल वर्मा ने ईवीएम हैक करके बनाई सरकार ! रामगोपाल वर्मा ने ईवीएम हैक करके बनाई सरकार ! Reviewed by Manu Panwar on May 13, 2017 Rating: 5

No comments