मोदी जी का (कुमार) विश्वास !
मनु पंवार
![]() |
सरकार के 3 साल पूरे होने पर जारी विज्ञापन |
(1)
कमाल है....अब तक केजरीवाल जी को लग रहा था कि 'विश्वास' उनके साथ है. मगर आज पता चला कि 'विश्वास' तो मोदीजी के साथ है।
(2)
सुषमा स्वराज हिंदुस्तानी लड़की उज़्मा को पाकिस्तान से छुड़ाकर वतन वापस ले आईं और टीवी पर छा गईं। कभी-कभी तो सुषमा बेन मुझे अख़बार या टीवी के उस रिपोर्टर की तरह लगती हैं, जिसकी अपनी बीट की खबरों पर उसके ब्यूरो चीफ ने अतिक्रमण कर लिया है। लेकिन वो रिपोर्टर फिर भी वो अपने लिए छोटी-मोटी मगर दिलचस्प खबरों का जुगाड करके सुर्खियां बटोर ही लेता है।
(3)
अब पता चला कि नई-नवेली तेजस एक्सप्रेस से बंदे हेडफोन क्यों उखाड़कर ले गए....! अरे भई .... ट्रेन में ही तो लिखा था-रेलवे आपकी संपत्ति है।
(4)
बॉलीवुड गायक अभिजीत के पास कुल जमा एक ही तो काम बचा था, वो भी ट्विटर ने छीन लिया। धत्तेरे की..!
(5)
भीम ऐप से ज्यादा हलचल तो सहारनपुर की भीम आर्मी ने मचा रक्खी है।
कमाल है....अब तक केजरीवाल जी को लग रहा था कि 'विश्वास' उनके साथ है. मगर आज पता चला कि 'विश्वास' तो मोदीजी के साथ है।
(2)
सुषमा स्वराज हिंदुस्तानी लड़की उज़्मा को पाकिस्तान से छुड़ाकर वतन वापस ले आईं और टीवी पर छा गईं। कभी-कभी तो सुषमा बेन मुझे अख़बार या टीवी के उस रिपोर्टर की तरह लगती हैं, जिसकी अपनी बीट की खबरों पर उसके ब्यूरो चीफ ने अतिक्रमण कर लिया है। लेकिन वो रिपोर्टर फिर भी वो अपने लिए छोटी-मोटी मगर दिलचस्प खबरों का जुगाड करके सुर्खियां बटोर ही लेता है।
(3)
अब पता चला कि नई-नवेली तेजस एक्सप्रेस से बंदे हेडफोन क्यों उखाड़कर ले गए....! अरे भई .... ट्रेन में ही तो लिखा था-रेलवे आपकी संपत्ति है।
(4)
बॉलीवुड गायक अभिजीत के पास कुल जमा एक ही तो काम बचा था, वो भी ट्विटर ने छीन लिया। धत्तेरे की..!
(5)
भीम ऐप से ज्यादा हलचल तो सहारनपुर की भीम आर्मी ने मचा रक्खी है।
मोदी जी का (कुमार) विश्वास !
Reviewed by Manu Panwar
on
May 26, 2017
Rating:

No comments