चरस बोने वाले नेता

(अलग-अलग घटनाओं पर पेश हैं आज के अतिलघु व्यंग्य)

मनु पंवार

(1)
पिछले हफ्ते-दस दिन से दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ इत्ता चरस बो दिया है कि केजरीवाल चाहें तो सरकार से लाइसेंस लेकर चरस की खेती भी कर सकते हैं।

(2)
आज कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हवाला का आरोप लगा दिया। कमाल है, केजरीवाल के 'हवाले' की ख़बर आई भी तो कपिल मिश्रा के 'हवाले' से।

(3)
अब पी.चिदंबरम का बेटा कार्ति भी लंदन को भग लिया। हिंदुस्तान के हाईप्रोफाइल भगोडे विजय माल्या और ललित मोदी पहले से ही लंदन में मौज कर रहे हैं। अमां...फिर ये केजरीवाल साहब दिल्ली को लंदन किसके लिए बना रहे थे?

(4)
सीएम साहब ने कहा- कार्यकर्ता कानून हाथ में न लें. इस पर अमल करते हुए कार्यकर्ताओं ने कानून को पैरों तले कुचलना शुरू कर दिया।

(5)
जेटली साहब की मुश्किल ये है कि वो देश की रक्षा पर फोकस करें कि कोर्ट में जेठमलानी के हमलों से खुद की रक्षा करें

(6)
पहले टाइम्स नाऊ के टेप ले उड़े और अब टीआरपी भी ले उड़े। लगता है टाइम्स ग्रुप को 'रिपब्लिक' टीवी वाले अर्णब बाबू के खिलाफ अब 2 मुकदमे दर्ज कराने पड़ेंगे।

चरस बोने वाले नेता चरस बोने वाले नेता Reviewed by Manu Panwar on May 19, 2017 Rating: 5

No comments