टीवी की दुनिया के सबसे बड़े गोरक्षक
मनु पंवार
आज सुबह-सुबह एक सपना देखा कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिट गया। जब आंख खुली तो उस सपने की पड़ताल की। तब पता चला कि रात को मैंने टीवी पर अर्णब गोस्वामी का टीजर देख लिया था कि 6 मई की सुबह 10 बजे वापस आ रहा हूं। अपना 'रिपब्लिक' टीवी लेकर। वो तस्वीर शायद अचेतन मन में कहीं घूमती रह गई।
बहरहाल, अब एक बात को पक्की है। अब पाकिस्तान का बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। अर्णब गोस्वामी ऐसे ही थोड़ी टीवी न्यूज़ की दुनिया में वापस आए हैं। उनके साथ जनरल, कर्नल और लेफ्टिनेंटों की एक पूरी फौज़ है।
लेकिन अर्णब बाबू ने अपने फर्स्ट डे-फर्स्ट शो में बड़ा मायूस किया। पूरे देश में राष्ट्रवाद की आंधी चल रही है। और कहां अर्णब बाबू पिल पड़े लालू प्रसाद यादव पर..! अपना सपना हकीकत में न बदल पाया। पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ बम और मिसाइलें अर्णब ने न जाने कब के लिए बचाए रक्खी हैं।
वैसे अर्णब की आज की मिसाइल भी वेल टारगेटेड थी। लालू यादव चले तो थे मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने और अर्णब गोस्वामी ने उन पर घात लगाकर हमला बोल दिया। इसलिए अब मोदीजी को निश्चिंत हो जाना चाहिए। अब अर्णब आ गए हैं। मोदीजी चाहें तो बेफिक्र होके पूजा-अर्चना के लिए बदरीनाथ भी जा सकते हैं। उनके राजनीतिक विरोधियों और पाकिस्तान से अर्णब खुद निपट लेंगे।
न जाने क्यों कभी-कभी तो ऐसा भी लगता है कि अर्णब गोस्वामी हिंदुस्तान में टीवी न्यूज़ की दुनिया के सबसे बड़े गोरक्षक हैं। खुद ही वादी, खुद ही वकील और खुद ही जज।
बहरहाल, अब एक बात को पक्की है। अब पाकिस्तान का बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। अर्णब गोस्वामी ऐसे ही थोड़ी टीवी न्यूज़ की दुनिया में वापस आए हैं। उनके साथ जनरल, कर्नल और लेफ्टिनेंटों की एक पूरी फौज़ है।
लेकिन अर्णब बाबू ने अपने फर्स्ट डे-फर्स्ट शो में बड़ा मायूस किया। पूरे देश में राष्ट्रवाद की आंधी चल रही है। और कहां अर्णब बाबू पिल पड़े लालू प्रसाद यादव पर..! अपना सपना हकीकत में न बदल पाया। पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ बम और मिसाइलें अर्णब ने न जाने कब के लिए बचाए रक्खी हैं।
वैसे अर्णब की आज की मिसाइल भी वेल टारगेटेड थी। लालू यादव चले तो थे मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने और अर्णब गोस्वामी ने उन पर घात लगाकर हमला बोल दिया। इसलिए अब मोदीजी को निश्चिंत हो जाना चाहिए। अब अर्णब आ गए हैं। मोदीजी चाहें तो बेफिक्र होके पूजा-अर्चना के लिए बदरीनाथ भी जा सकते हैं। उनके राजनीतिक विरोधियों और पाकिस्तान से अर्णब खुद निपट लेंगे।
न जाने क्यों कभी-कभी तो ऐसा भी लगता है कि अर्णब गोस्वामी हिंदुस्तान में टीवी न्यूज़ की दुनिया के सबसे बड़े गोरक्षक हैं। खुद ही वादी, खुद ही वकील और खुद ही जज।
टीवी की दुनिया के सबसे बड़े गोरक्षक
Reviewed by Manu Panwar
on
May 06, 2017
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
May 06, 2017
Rating:

No comments