नीतीश कुमार ही 'सोनम गुप्ता' हैं?
मनु पंवार
![]() |
नोटबंदी के बाद से देश में एक सबसे बड़ा रहस्य चला आ रहा था कि आखिर ये सोनम गुप्ता कौन है? आपको याद होगा कि नोटों पर कुछ दिलजले आशिकों ने 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखकर मार्केट में चला दिया था। अब कई महीनों के बाद बिहार के सियासी घटनाक्रम में इस रहस्य से पर्दा उठा। भाई लोगों का दावा है कि नीतीश कुमार ही 'सोनम गुप्ता' हैं क्योंकि उन्होंने लालू प्रसाद यादव को दगा दे दिया। गनीमत है कि बिहार में महागठबंधन टूट गया वरना तो इस रहस्य से पर्दा ही न उठ पाता।
वैसे नीतीश कुमार जैसा दुस्साहस वही बंदा कर पाता है जिसके एक हाथ में दूसरी कंपनी का ऑफर लेटर हो और अच्छी पैकेज डील हो। ऐसे में नीतीश कुमार ही क्या, किसी की भी अंतरात्मा बोल उठेगी- जा बेटा जा। जी ले अपनी जिदंगी। लेकिन मुझे लालू के बेटे तेजस्वी यादव से बड़ी सहानुभूति है। भई जो बंदा
सुबह डिप्टी सीएम के तौर पर दफ्तर गया हो और शाम को विधायक बनके घर लौटा
हो, उसकी पीड़ा भी तो किसी को समझनी चाहिए।
दया की पात्र तो कांग्रेस भी दिख रही है। बताइए, बिहार में झगड़ा था नीतीश कुमार और लालू यादव का था और सड़क पर आ गई कांग्रेस। मुझे लगता है जैसे बिहार में हुआ वैसे मोदी-अमित शाह युग में कहीं भी हो
सकता है। वो तो केजरीवाल ने सही वक्त पर अपने मिनिस्टर कपिल मिश्रा में
नीतीश कुमार ढूंढ लिया, वरना अब तक दिल्ली में भी बिहार हो गया होता।
लेकिन इस पूरे एपीसोड में एक बात तो माननी पड़ेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह बडे तगड़े वाले ज्योतिषी हैं। आपको याद होगा उन्होंने 2015 के बिहार चुनाव में आखिरी दांव चला था। कहा कि था बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, तो पटाखे पाकिस्तान में फूटेंगे। उन्होंने सही कहा था। जिस दिन नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई, उसी दिन पाकिस्तान में ज़ोरदार पटाखे फूटे। वजह भले ही पनामा कांड में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की कुर्सी जाना रही हो। लेकिन पटाखे तो फूटे।
नीतीश के दांव से यह रहस्य भी समझ में आ गया कि उन्होंने 50 लाख बिहारियों का डीएनए मोदी को क्यों भिजवाया था। अरे भई उस डीएनए को एनडीए में जो बदलना था। सो अब बदल गया। नीतीश बाबू बीजेपी को अपने रथ पर बिठाकर एनडीए का झंडा लगा लिए। इसके एवज में बीजेपी ने बिहार में नीतीश कुमार को 'सुशासन बाबू' की तख्ती पूरे सम्मान के साथ वापस लौटा दी है। बीजेपीवालों ने 'बिहार
में जंगलराज' वाले अपने पोस्टरों से फौरन 'बिहार' शब्द को भी हटाने का फैसला किया
है।
नीतीश कुमार ही 'सोनम गुप्ता' हैं?
Reviewed by Manu Panwar
on
July 31, 2017
Rating:

मजा आ गया भाई।
ReplyDeleteशुक्रिया दोस्त. ब्लॉग पर आने. पढ़ने और प्रतिक्रिया देने के लिए... आते रहिएगा
ReplyDeleteबहुत बढ़िया मनु भाई
ReplyDeleteगजब
ReplyDeleteबढ़िया व्यंग्य।
ReplyDelete