टमाटर की भी कोई इज्जत है!
मनु पंवार
(1)
अरे भई घरेलू गैस के रेट बढ़ने पर इत्ती हायतौबा क्यों? क्या आप ये चाहते हैं कि महंगा टमाटर सस्ती घरेलू गैस पे पके? टमाटर की बेज्जती कराओगे क्या?
(2)
बताइए, ट्रेन में वेज बिरियानी छिपकली मिल गई। अब कहीं रेलवे अपने बचाव में ये न कह दे कि हम नॉनवेज का पैसा चार्ज नहीं करेंगे।
(3)
पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ की कुर्सी जाने का हमको एक नुकसान ये हुआ कि मोदीजी को नया शॉल लेकर फिर से लाहौर जाना पड़ेगा।
(1)
अरे भई घरेलू गैस के रेट बढ़ने पर इत्ती हायतौबा क्यों? क्या आप ये चाहते हैं कि महंगा टमाटर सस्ती घरेलू गैस पे पके? टमाटर की बेज्जती कराओगे क्या?
(2)
बताइए, ट्रेन में वेज बिरियानी छिपकली मिल गई। अब कहीं रेलवे अपने बचाव में ये न कह दे कि हम नॉनवेज का पैसा चार्ज नहीं करेंगे।
(3)
पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ की कुर्सी जाने का हमको एक नुकसान ये हुआ कि मोदीजी को नया शॉल लेकर फिर से लाहौर जाना पड़ेगा।
टमाटर की भी कोई इज्जत है!
Reviewed by Manu Panwar
on
August 02, 2017
Rating:
Reviewed by Manu Panwar
on
August 02, 2017
Rating:

No comments