'गोरक्षक' अखिलेश यादव


(1)
ख़बर छपी कि अखिलेश यादव ने अपने राजकाज में यूपी के गोसेवा आयोग का 86 परसेंट सरकारी फंड मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की गोशाला को दे दिया। बताइए.., सबसे बडे 'गोरक्षक' तो अखिलेश यादव निकले।

(2)
कहीं भीड़ किसी पर भी धावा बोल दे रही है। कहीं भीड़ सड़क पर किसी की भी पीट-पीटकर हत्या कर रही है। अब चूंकि भीड़ सड़कों पे फैसले कर ही रही है, लिहाजा क्यों न कानून को लंबी छुट्टी पर भेज दिया जाए।

(3)
चीन को हमारी असली ताकत का अंदाजा नहीं है। उससे तो हमारे गोरक्षक ही निपट लेंगे। 

(4)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गूलर के पेड़ छिलवाने केआदेश दिए हैं। मेरी राय है कि योगीजी को गूलर के पेड़ों पर  आरी चलाने के बजाय पूरे जंगल को ही साफ करवा देना चाहिए। इससे यूपी में 'जंगल राज' अपने आप खत्म हो जाएगा। यू नो...! न रहेगा जंगल....न रहेगा जंगल राज।
'गोरक्षक' अखिलेश यादव 'गोरक्षक' अखिलेश यादव Reviewed by Manu Panwar on July 05, 2017 Rating: 5

No comments