तीन तलाक़ ने बेरोज़गार कर दिया !
मनु पंवार
(1)
मौलानाओं के लिए मनरेगा!
तुरंत वाला तीन तलाक़ सुप्रीम कोर्ट से खत्म होने के बाद जिन-जिन का भी रोजगार छिना है, उनको अपने लिए मनरेगा जैसी स्कीम की डिमांड करनी चाहिए।
(2)
सब प्रभु की लीला है!
ट्रेन हादसों के बाद जिसे देखो वो ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफा मांग रहा है। अरे भई, जब सब प्रभु की लीला है तो 'प्रभु' से इस्तीफा काहे मांग रहे हो
(3)
ज़ीरो बैलेंस राहुल गांधी
ख़बर आई कि कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया। इससे पहले शंकर सिंह वाघेला ने भी ऐसा ही किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ ऐसा ही करते रहे तो एक दिन उनका अकाउंट ज़ीरो बैलेंस हो जाएगा।
(4)
शाहजी के पेट में भारत
चुनावों के चक्कर में अमित शाह ने इत्ती जगहों पर, इत्ते 'ग़रीब' लोगों के घर खाना खा लिया कि अब तो पूरा भारत उनके पेट में बस रहा होगा।
(5)
चाइनीज पत्थरबाज़
ख़बर है कि चीन के सैनिकों ने लद्दाख इलाके में बॉर्डर पर आकर भारतीय सैनिकों पर पत्थर फेंके। कमाल है, अगर चीन वालों को बॉर्डर से पत्थर ही फेंकने थे तो इत्ती बड़ी फौज़ और इत्ते घातक हथियार, मिसाइलें किसलिए रक्खी हैं?
(6)
अगस्त को क्या नाम दें?
गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अगस्त के महीने में बच्चे मरते ही हैं। ...जैसे दूसरी जगहों के नाम बदले, वैसे ही अगस्त का भी नाम बदल दो न योगी जी!
(1)
मौलानाओं के लिए मनरेगा!
तुरंत वाला तीन तलाक़ सुप्रीम कोर्ट से खत्म होने के बाद जिन-जिन का भी रोजगार छिना है, उनको अपने लिए मनरेगा जैसी स्कीम की डिमांड करनी चाहिए।
(2)
सब प्रभु की लीला है!
ट्रेन हादसों के बाद जिसे देखो वो ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफा मांग रहा है। अरे भई, जब सब प्रभु की लीला है तो 'प्रभु' से इस्तीफा काहे मांग रहे हो
(3)
ज़ीरो बैलेंस राहुल गांधी
ख़बर आई कि कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया। इससे पहले शंकर सिंह वाघेला ने भी ऐसा ही किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ ऐसा ही करते रहे तो एक दिन उनका अकाउंट ज़ीरो बैलेंस हो जाएगा।
(4)
शाहजी के पेट में भारत
चुनावों के चक्कर में अमित शाह ने इत्ती जगहों पर, इत्ते 'ग़रीब' लोगों के घर खाना खा लिया कि अब तो पूरा भारत उनके पेट में बस रहा होगा।
(5)
चाइनीज पत्थरबाज़
ख़बर है कि चीन के सैनिकों ने लद्दाख इलाके में बॉर्डर पर आकर भारतीय सैनिकों पर पत्थर फेंके। कमाल है, अगर चीन वालों को बॉर्डर से पत्थर ही फेंकने थे तो इत्ती बड़ी फौज़ और इत्ते घातक हथियार, मिसाइलें किसलिए रक्खी हैं?
(6)
अगस्त को क्या नाम दें?
गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अगस्त के महीने में बच्चे मरते ही हैं। ...जैसे दूसरी जगहों के नाम बदले, वैसे ही अगस्त का भी नाम बदल दो न योगी जी!
तीन तलाक़ ने बेरोज़गार कर दिया !
Reviewed by Manu Panwar
on
August 23, 2017
Rating:

No comments