खट्ट..खट्ट..खर्र.खर्र...खट्टर !!!
मनु पंवार
![]() |
25 अगस्त 2017 को गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार देने के बाद उनके समर्थकों ने हरियाणा में भारी हिंसा की |
शेक्सपीयर की ये बात तो साबित हो गई कि नाम में कुछ नहीं रक्खा। वरना जिस गुरमीत राम रहीम के डेरे का नाम 'सच्चा सौदा' रखा गया है, वो राम रहीम भला खुद सच्चाई का सामना करने से इतना क्यों कतराता? मुझे तो हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर साहब पर हैरानी हो रही है। आज जब राम रहीम के अंधभक्तों ने हरियाणा के कई इलाकों में आग लगा दी तो वो खट्टर साहब शाम को टीवी पर आए। कहने लगे- कोई कानून से ऊपर नहीं है। विरोधाभास देखिए कि इसके बाद गुरमीत राम रहीम को पंचकूला से हेलिकॉप्टर से उठाकर रोहतक के गेस्ट हाउस पहुंचा दिया गया।
यह खट्टर साहब ही थे जिन्होंने बलात्कारी बाबा को शक्ति प्रदर्शन करने और उनके लाख-डेढ़ लाख अंधभक्तों को जुटने का मौका दिया। अब अंधभक्त सड़कों पर थे तो भला खाली हाथ घर क्यों लौटते? सो उन्होंने हरियाणा, पंजाब में कई जगह आग लगा दी। वो तो मरने-मारने की धमकियां कई दिनों से दे ही रहे थे। हथियार भी उन्होंने जमा कर लिए थे। मुझे तो लगता है कि ऐसे बंदों को पकड़कर फौरन चीन बॉर्डर पर भेज देना चाहिए था। कम से कम डोकलाम विवाद तो सुलझ जाता।
हैरान खट्टर ने ही नहीं, बड़े-बड़ों ने किया। नीतीश कुमार पर सेकेंडों में ट्वीट करने वाले मोदीजी का ट्वीट आने में कई घंटे लग गए। मेरी तो PMO वालों को सलाह है कि अपना फोन हर समय चार्ज रक्खा करें। बैटरी डाउन हो जाती है तो ट्वीट भी फंस जाता है। शिकायत तो हमें राजनाथ सिंह जी से भी है। कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम कड़ी निंदा ही कर देते।
पर हरियाणा में हो क्या रहा है? राम रहीम को कोर्ट ने जेल पहुंचाया, सुरक्षा इंतजाम कड़े करने को कोर्ट ने कहा, हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राम रहीम की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश कोर्ट ने दिया। लो, कल्लो बात...अरे भई, जब सारे एक्शन कोर्ट को ही करने हैं, तो खट्टर साहब सीएम की कुर्सी पर क्या जलेबी छानने बैठे हैं? मुझे तो वहां से ऐसी आवाजें आ रही हैं....खट्ट..खट्ट..खर्र.खर्र...खटर.पटर...खट्टर !!!
![]() |
खट्टर के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर |
हैरान खट्टर ने ही नहीं, बड़े-बड़ों ने किया। नीतीश कुमार पर सेकेंडों में ट्वीट करने वाले मोदीजी का ट्वीट आने में कई घंटे लग गए। मेरी तो PMO वालों को सलाह है कि अपना फोन हर समय चार्ज रक्खा करें। बैटरी डाउन हो जाती है तो ट्वीट भी फंस जाता है। शिकायत तो हमें राजनाथ सिंह जी से भी है। कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम कड़ी निंदा ही कर देते।
पर हरियाणा में हो क्या रहा है? राम रहीम को कोर्ट ने जेल पहुंचाया, सुरक्षा इंतजाम कड़े करने को कोर्ट ने कहा, हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राम रहीम की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश कोर्ट ने दिया। लो, कल्लो बात...अरे भई, जब सारे एक्शन कोर्ट को ही करने हैं, तो खट्टर साहब सीएम की कुर्सी पर क्या जलेबी छानने बैठे हैं? मुझे तो वहां से ऐसी आवाजें आ रही हैं....खट्ट..खट्ट..खर्र.खर्र...खटर.पटर...खट्टर !!!
खट्ट..खट्ट..खर्र.खर्र...खट्टर !!!
Reviewed by Manu Panwar
on
August 25, 2017
Rating:

No comments