डॉनगिरी में वंशवाद !

मनु पंवार

(1)
सब जगह वंशवाद 
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर मुंबई में दाऊद के नाम पर उगाही करते धरा गया। हद है,  डॉनगिरी में भी वंशवाद चल रा।

(2)
राजनीतिक विपश्यना
अरविंद केजरीवाल कल ही विपश्यना से लौटे और आज कमल हसन से पॉलिटकल डील करने निकल लिए। इससे साबित होता है कि विपश्यना से शारीरिक, मानसिक ही नहीं, राजनीतिक फायदा भी होवा करे है।

(3)
कांग्रेस के सुपारीबाज़
पहले दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों वाला ट्वीट किया। फिर मनीष तिवारी ने भी वैसा ही कर दिया। लगता है मनीष तिवारी और दिग्विजय सिंह ने मिलके कांग्रेस की सुपारी ले रक्खी।

(4)
जंग कराएगी हनीप्रीत
इन दिनों टीवी न्यूज़ चैनल देखके लग रा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो हनीप्रीत को लेके भारत और नेपाल के बीच जंग की नौबत भी आ सकती है।

(5)
गधा कहीं का!
अगर गधों को जो पता होता कि उनके लिए डिक्शनरी में 'वैशाखनंदन' जैसा सभ्य, सुसंस्कृत शब्द भी है, तो वो गधे ही क्यों होते।

(6)
बोल बच्चन
'केबीसी' में एक एपीसोड में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन से कहा, सुबह से रात तक टीवी पर फुटबॉल मैच देखते रहते हो। बताइए, बंदे के पास कामधाम न हो तो बडे से बडा बाप भी ताने कसने का मौका नहीं चूकता।
डॉनगिरी में वंशवाद ! डॉनगिरी में वंशवाद ! Reviewed by Manu Panwar on September 21, 2017 Rating: 5

No comments