जापानी बुलेट ट्रेन बनाम जापानी बुखार
मनु पंवार
जापान ने हमको बुलेट ट्रेन दे दी। अब हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि उनको भी कुछ दें। बहुत सोच-विचार के बाद आइडिया ये आया कि क्यों न जापान वालों को कहें कि तुम जापानी बुखार ले जाओ। गोरखपुर में बड़ा आतंक मचा रखा है। किसी मित्र ने आइडिया दिया कि जापानी तेल भी दिया जा सकता है। बुलेट ट्रेन से क्या फायदा होगा, ये तो 2022 के बाद ही पता चलेगा। वैसे हमें तो ऐसी बुलेट ट्रेन चाहिए कि बंदा अहमदाबाद में ट्रेन के टॉयलेट में घुसे और जब फ्रेश होके बाहर निकले, तो मुंबई पहुंच चुका हो। इत्ती स्पीड तो बनती है जी।
चूंकि माहौल बुलेट ट्रेन का है, इसलिए लोग गाड़ी वालों को पूछ ही नहीं रहे हैं। सरकार ने भी चुपचाप तेल महंगा कर दिया। बताइए, जो पेट्रोल पाकिस्तान में 42 रुपये, श्रीलंका में 53 और नेपाल में 61 रुपये है, वही पेट्रोल अपने देश में 80 रुपये लीटर के पार पहुंच गया। मुझे तो लग रहा है कि शायद भारत में पेट्रोल पश्चिमी हवाओं के विक्षोभ के कारण महंगा हो जाता है
![]() |
फोटो सौजन्य : japantimes.co.jp |
चूंकि माहौल बुलेट ट्रेन का है, इसलिए लोग गाड़ी वालों को पूछ ही नहीं रहे हैं। सरकार ने भी चुपचाप तेल महंगा कर दिया। बताइए, जो पेट्रोल पाकिस्तान में 42 रुपये, श्रीलंका में 53 और नेपाल में 61 रुपये है, वही पेट्रोल अपने देश में 80 रुपये लीटर के पार पहुंच गया। मुझे तो लग रहा है कि शायद भारत में पेट्रोल पश्चिमी हवाओं के विक्षोभ के कारण महंगा हो जाता है
जापानी बुलेट ट्रेन बनाम जापानी बुखार
Reviewed by Manu Panwar
on
September 17, 2017
Rating:

No comments