हनीप्रीत की वजह से गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट !

मनु पंवार

आज राम रहीम की हनीप्रीत पकड़ी गई और आज ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम नीचे गिर गए. कहने वाले कह सकते हैं कि अपनी तलाश में यहां से वहां दौड़ाकर पुलिसवालों का तेल निकलवाने वाली हनीप्रीत की वजह से तेल के दाम कम हुए। वैसे इस ख़ाकसार ने तो 20 सितंबर को ही बता दिया था कि हनीप्रीत जिस दिन धरी जाएगी, उसी दिन तेल के दाम भी कम हो जाएंगे। यकीन न आए तो नीचे देखिए उस दिन का ट्वीट। हाथ कंगन को आरसी क्या टाइप...।


20 सितंबर 2017 के अपने ट्वीट की छायाप्रति
अब मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस 'भविष्यवाणी' के सच होने के बाद मेरी दुकान चल पड़ेगी। ग्राहक आने भी लगे हैं। इस 'ज़बर्दस्त कामयाबी' के बाद बंदे मुझे फेसबुक और ट्विटर पर पूछ रहे हैं कि हुज़ूर, लगे हाथ ये भी बता दो कि 'अच्छे दिन' कब आएंगे? मैंने तो कह दिया, ये बात तो आपको कोई भविष्यवक्ता तो क्या, उसका बाप अर्थात् पिताश्री भी नहीं बता सकता।

मोदीजी और अमित शाह जी ने  'अच्छे दिन' का तिलिस्म ही ऐसा रचा है कि खुद वो भी नहीं जानते होंगे कि वो कथित 'अच्छे दिन' कब आएंगे। ये कमबख्त 'अच्छे दिन' न हुए, सलमान-शाहरुख की फिल्म के 'करण-अर्जुन' हो गए, जिनकी मां यानी राखी पूरे भरोसे के साथ ये जप करती रहती है कि 'मेरे करण-अर्जुन आएंगे'। हमारी पब्लिक की स्थिति भी उस मां राखी जैसी ही हो गई है। उसके 'अच्छे दिन' अर्थात् करण-अर्जुन तो फिर भी फ़िल्म के आखिरी हिस्से में आ गए थे। लेकिन उस फॉर्मूले के हिसाब से आप ये उम्मीद न करें कि मोदीजी के करण-अर्जुन अर्थात् अच्छे दिन उनकी फिल्म यानी मौजूदा कार्यकाल के आखिरी हिस्से में आ जाएंगे। राजनीति कोई बॉलीवुड की फ़िल्म थोड़े ही है।

चलिए, बाकी सब तो ठीक है मगर जिन्ने हनीप्रीत के नेपाल में होने की झूठी ख़बर दी, उसको मातारानी माफ़ नहीं करेगी। लिख के ले लो।
हनीप्रीत की वजह से गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट ! हनीप्रीत की वजह से गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट ! Reviewed by Manu Panwar on October 03, 2017 Rating: 5

No comments