मनु
पंवार
याद नहीं आता कि बेटे की
तरक्की का ज़िक्र आने पर कभी किसी बाप की मानहानि हुई हो. वरना तो सामान्य घरों के बेटे अगर
कहीं तरक्की करने लगें, तो
बाप का सीना
गर्व से चौड़ा हो जाता है. उनका मान बढ़ जाता है. मगर अमित शाह के केस में न जाने यह मान सिर के बल खड़ा हो गया. उनके बेटे जय शाह की तरक्की की दास्तान क्या
सार्वजनिक हुई, मामला
कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया. शाहजी के बेटे ने अपनी तरक्की का बखान करने वालों
के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोक दिया. वो भी 100 करोड़ का.
 |
कार्टून साभार : सतीश आचार्य |
लो
कल्लो बात ! कहीं जेटली साहब अब ये न सोच रहे हों कि केजरीवाल पर 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा ठोंककर उन्होंने घाटे का
सौदा तो नहीं कर लिया? बताइए,
देश के वित्त मंत्री जेटली साहब का मान केवल 10 करोड़ का और शाहजी के बेटे का मान 100 करोड़ का..! वैसे केरल में 'जन रक्षा यात्रा' पर निकले अमित शाह जी के सामने इस
एपीसोड की वजह से अचानक दोहरी चुनौती आ पड़ी. वो वहां 'जन रक्षा' करें कि यहां 'पुत्र रक्षा' करें.
वो तो गनीमत है कि
उन्हें इस दुविधा से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उबार लिया. अमित शाह के 'जन रक्षा' में बिजी होने की वजह से चचा पीयूष गोयल
शाहजी के बेटे
की रक्षा की खातिर कैमरों के सामने धमक पड़े. उन्होंने एक अच्छे चचा का फर्ज़ निभाया. पटरी
से रेल उतरे तो उतरे, अपनी
पार्टी के अध्यक्ष की इज़्ज़त पटरी से नहीं उतरनी चाहिए,
इसका ख्याल हमारे माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पूरा
रखा.
अच्छा... शानदार
ReplyDeleteशुक्रिया पढ़ने और फीडबैक के लिए
Delete